scriptभगवान शिव का मूल मंत्र जाप दिलाता है मनचाहा वरदान | Shiva Moola Mantra in hindi | Patrika News

भगवान शिव का मूल मंत्र जाप दिलाता है मनचाहा वरदान

locationजबलपुरPublished: Apr 19, 2018 10:11:57 am

Submitted by:

Lalit kostha

भगवान शिव का मूल मंत्र जाप दिलाता है मनचाहा वरदान

jaalabhishek on mahashivaratri

Shiva Moola Mantra in hindi

जबलपुर। भगवान का शिव का पूजन करना अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति पाना, दोषों से दूर होना और जीवन में खुशहाली का आना माना जाता है। भगवान को प्रसन्न करना अन्य देवी देवताओं में सबसे ज्यादा आसान है। इनके एक मंत्र मात्र के जाप करने से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. सत्येन्द्र स्वरूप शास्त्री के अनुसार ओम नम: शिवाय… को भगवान शंकर का मूल मंत्र माना जाता है। जिसका उच्चारण आसान बेहद आसान है। यह बहुत ही सरल मंत्र है जिसके द्वारा कोई भी भगवान शिव की उपासना कर सकता है। इस मंत्र में भगवान शिव को नमन करते हुए उनसे स्वयं के साथ-साथ जगत के कल्याण की कामना की जाती है।

जानें शिव मूल मंत्र के जाप से भक्‍तों को क्‍या फायदे होते हैं –
– ॐ नमः शिवाय का 108 बार प्रतिदिन उच्चारण और भगवान शंकर की पूजा आपको हर बाधाओं से मुक्ति दिलाता है।
– धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पित करते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। फिर भोलेनाथ की विधिवत आरती करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाहे धन की प्राप्ति होगी।
– सुबह श्वेत वस्त्र धारण करके शिवलिंग पर महादेवाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे भगवान शंकर के साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और ऐसा करने से भगवान भक्तों को धन-धान्य से परिपूर्ण करते हैं।
– शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, दुर्वा और बेलपत्र चढ़ाकर शिव मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करने से आयु में वृद्धि होती है।
– भगवान शिव की पूजा करते समय ऊं नमो भगवते रुद्राय मंत्र का जाप करने से भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

– सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाए और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपसे सभी दुख दूर होते हैं।
– भगवान शंकर के शिवलिंग पर अगस्त्य फूलों को चढ़ाते हुए ऊं नमः रुद्राय मंत्र का जाप करें। इससे आपका जीवन ऐश्वर्य से परिपूर्ण होगा।
– रुद्राक्ष की माला पर प्रतिदिन 11 माला का जाप करें। इससे आप भय मुक्त होते हैं और भगवान शिव आपके सभी बाधाओं को हर लेते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो