scriptभगवान शिव की बारात के पहले आखिर क्यों बंद की जाती है इस शहर में बिजली | shut down for maintanance | Patrika News

भगवान शिव की बारात के पहले आखिर क्यों बंद की जाती है इस शहर में बिजली

locationजबलपुरPublished: Mar 03, 2019 06:40:10 pm

Submitted by:

virendra rajak

बारिश के कारण कई स्थानों पर आए छोटे-मोटे फॉल्ट

Mahashivratri

Mahashivratri

जबलपुर, महाशिवरात्रि पर सोमवार को निकाली जाने वाली भगवान भोले की बारात की तैयारियां जोरों पर थीं। मंडप सजाया गया, हल्दी खेली गई, बाराती भगवान भोले के भक्तिगीतों पर झूमने की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन इसके बीच मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल ने इलाके की लाइट रविवार को बंद कर दी। कारण था शटडाउन का। यह इसलिए किया गया, ताकि भोले की बारात निर्विघ्न निकल सके। सुबह से शाम तक बारात मार्ग पर सुधार कार्य और लाइनों को ऊपर करने का कार्य किया गया।
शहर में रविवार सुबह अचानक शुरू हुई बारिश ने बिजली का सिस्टम बिगाड़ दिया। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा गर्मी के लिए प्लान तैयार कर लिया गया, लेकिन अचानक हुई बारिश के सामने वह फेल हो गया। कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने इमरजेंसी के लिए कोई प्लान नहीं बनाया। बारिश और हवा के कारण कई इलाकों में छोटे-मोटे फॉल्ट हुए, जिन्हें सुधार कर आपूर्ति शुरू कर दी गई। इसके साथ ही रविवार को रांझी और घमापुर इलाके में बिजली को शटडाउन किया गया। घमापुर इलाके में जहां सुबह और दोपहर में कई घंंटे शटडाउन रहा, वहीं रांझी में साढ़े पांच घंटे तक इस कारण से आपूर्ति बाधित रही। बिजली न होने के कारण लोग दिनभर परेशान रहे। यहां आए फॉल्टरांझी, कांचघर, गोहलपुर, गढ़ा, माढ़ोताल, रांझी समेत कई इलाकों की बस्तियों में फॉल्ट आए। जिनकी सूचना मिलते ही विद्युत महकमे के अधिकारी कर्मचारी वहां पहुंचे और सुधार कार्य किया। साढ़े ११ से चार तक शटडाउनरांझी निवासी पुष्पा सेन ने बताया कि सुबह लगभग बारिश के दौरान लाइट गुल हो गई। इसके बाद सुबह साढ़े ११ बजे से चार बजे तक लाइट दोबारा गुल हो गई। दिन में बादल भी छाए रहे, इस कारण पर्याप्त रोशनी न होने के कारण घरेलू कामकाज में दिक्कते आईं। यहां चलता रहा सुधार कार्यसोमवार को शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाने हैं। भरतीपुर से शिव बारात निकाली जाएगी। एेसे में विद्युत लाइनें परेशानी का सबब न बने, इसलिए यहां भी विद्युत महकमे ने शटडाउन किया। जिसके बाद झुकी हुई लाइनों को ऊपर किया गया। वहीं उन झाडि़यों और पेड़ों को भी काटा गया, जहां लाइन पर लटक रहे थे।

वर्जन

धार्मिक आयोजनों की तैयारियों के चलते रांझी और घमापुर में शटडाउन किया गया था। जिस कारण आपूर्ति प्रभावित हुई।

– आइके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल, मप्रपूक्षेविविक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो