scriptसिहोरा को मिलेगी विकसित शहर की सौगात | Sihora will get the gift of a developed city | Patrika News

सिहोरा को मिलेगी विकसित शहर की सौगात

locationजबलपुरPublished: Jan 15, 2020 06:45:02 pm

Submitted by:

sudarshan ahirwa

मंत्री घनघोरिया बोले : 11.35 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

Sihora will get the gift of a developed city

Sihora will get the gift of a developed city

सिहोरा. ‘ सिहोरा प्रदेश की 150 साल से अधिक पुरानी नगर पालिका है। इस गौरव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश शासन ने सिहोरा नगर को विकसित शहर की श्रेणी में शामिल करने की सौगात दी है। इसके तहत मूलभूत सुविधाओं पेयजल, सडक़, बिजली, खेल मैदान के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।’

ये बातें प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में कहीं। वे नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पांच करोड़ 85 लाख से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण और आगामी समय में पांच करोड़ 58 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

कार्यक्रम में विधायक नंदनी मरावी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखर, पूर्व विधायक नित्य निरंजन खम्परिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, कांग्रेस जबलपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सुनीता उपाध्याय, कांग्रेस प्रदेश सचिव बाबाा कुरैशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला चौरसिया ने की।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमोल चौरसिया ने पिछले पांच साल में नगर में कराए गए विकास कार्यों, चार मुक्तिधामों का जीर्णोद्धार, जल निकासी के लिए नाली निर्माण सहित स्कलों में कराए गए कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्र्रम में पार्षद आलोक पांडे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमीला बानो, युवा कांग्रेस के अकरम अंसारी, सेवादल के मनीष खम्परिया, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रेमनारायण तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो