scriptSIT interrogated those working in pathology | सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की पैथोलॉजी में काम करने वालों से एसआइटी ने की पूछतांछ | Patrika News

सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की पैथोलॉजी में काम करने वालों से एसआइटी ने की पूछतांछ

locationजबलपुरPublished: Sep 22, 2022 12:03:28 pm

Submitted by:

virendra rajak

जुटाए कई दस्तावेज

kidney
सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की संचालक डॉ. दुहिता पाठक और उसका पति डॉ. अश्वनी पाठक, दोनों वर्तमान में सेन्ट्रल जेल में बंद है।
जबलपुर. जेल में बंद सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की संचालक डॉ. दुहिता पाठक और उसके पति डॉ. अश्वनी पाठक आयुष्मान योजना के हितग्राही मरीजों की पैथोलॉजी रिपोर्ट में किए गए ‘खेल’ का पता लगाने के लिए बुधवार को एसआइटी अस्पताल पहुंची। विवेचना अधिकारी भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने अस्पताल की पैथोलॉजी में काम करने वाले कर्मचारियों से दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान विभिन्न जांचों का मरीजों की फाइलों में मिली पैथोलॉजी रिपोर्ट से मिलान भी किय ागया। टीम ने पैथोलॉजी में जांच में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की भी विस्तार से जानकारी ली। डॉ. दुहिता पाठक और डॉ. अश्वनी पाठक आयुष्मान योजना के मरीजों की फाइलों में फर्जी रिपोर्ट्स का उपयोग करते थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.