scriptAction छह ने जमा कराया टैक्स, तीन को किया गया जब्त | Six deposited tax, three were seized | Patrika News

Action छह ने जमा कराया टैक्स, तीन को किया गया जब्त

locationजबलपुरPublished: Feb 13, 2020 08:56:30 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ ने की कार्रवाई

rto.jpg
जबलपुर, आरटीओ की टीम ने गुरुवार को पनागर, खमरिया और बरगी के मुकनवारा में चैक प्वाइंट लगाया। इस दौरान वहां लगभग एक सैकड़ा से अधिक वाहनों को चैक किया गया। जांच के दौरान आरटीओ की टीम ने जहां बिना टैक्स जमा कर चल रहे छह वाहनों से एक लाख 17 हजार 899 रुपए की राशि जमा करवाई, वहीं तीन वाहनों को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं नियम विरुद्ध दौड़ रहे कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 42 हजार 600 रुपए समन शुल्क वसूला।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि वाहन एमपी 34 डी 0907 पर दो लाख पांच हजार 377 रुपए, एमपी 34 डी 0306 पर दो लाख एक हजार 557 रुपए और टीएन 66 ई 8914 पर एक लाख 49 हजार 328 रुपए का टैक्स बकाया था। तीनों वाहनों को टैक्स जमा कराने को कहा गया, लेकिन जब टैक्स जमा नहंी हुआ, तो तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।
इन्होंने जमा कराया टैक्स
वहीं वाहन एमपी 66 पी 0227 पर 29 हजार 30 रुपए, एमपी 20 जीए 0166 पर 15 हजार 90 रुपए, एमपी 20 एचबी 4933 पर 25 हजार 578 रुपए, एमपी 20 एचबी 0907 पर 29 हजार 686 रुपए, एमपी 20 एचबी 3254 पर 11 हजार 15 रुए और एमपी 49 पी 0396 पर सात हजार चार सौ रुपए का टैक्स बकाया था। वाहनों को पकडकऱ जब दस्तावेज जांचे गए, तो इसका पता चला। उक्त सभी वाहनों के संचालकों ने तत्काल टैक्स जमा करा दिया। जिस पर उक्त वाहनों को छोड़ दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो