scriptसाठ हजार जुर्माना वसूला, जमा कराया साढ़े दस लाख से अधिक टैक्स | Sixty thousand fine was collected, deposited more | Patrika News

साठ हजार जुर्माना वसूला, जमा कराया साढ़े दस लाख से अधिक टैक्स

locationजबलपुरPublished: Mar 17, 2020 08:03:18 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ द्वारा परिवहन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई

rto.jpg
जबलपुर, परिवहन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई में आरटीओ की टीम ने साठ हजार रुपए से अधिक का जुर्माना ऐसे वाहनों से वसूला, जो नियम विरुद्ध तरीके से सडक़ पर दौड़ रहे थे। इनमें यात्री बसों के अलावा भारी वाहन भी शामिल थे। टीम ने सौ से अधिक वाहनों की जांच की। इस दौरान एक जेसीबी समेत चार वाहनों को जब्त किया गया, वहीं बीस वाहनों से मौके पर टैक्स जमा कराया गया। टीम ने मानेगांव, तिलवारा रोड, गोराबाजार और बरगी रोड पर यह कार्रवाई की।
पकड़ी गई, तो कराया रजिस्ट्रेशन
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम ने एक जेसीबी को पकड़ा। उसका रजिस्ट्रेशन नहीं था। टीम ने जब दस्तावेज देखे, तो इसका खुलासा हुआ। जिसके बाद संचालक तत्काल मौके पर पहुंचा और उसका रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं एमपी 49 एच 0521 पर 80 हजार 186 रुपए और एमपी 19 डी 8969 पर 45 हजार 326 रुपए का टैक्स बकाया था। जिन्हें जब्त कर लिया गया।
साढ़े पांच लाख पहुंचा टैक्स
टीम ने मंगलवार को एक जेसीबी को पकड़ा। उसका न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही उसका टैक्स जमा कराया गया था। जांच में पता चला कि उस पर साढ़े पांच लाख से अधिक का टैक्स बकाया है। जिस पर उसे भी जब्त कर लिया गया।
जमा कराया गया टैक्स
वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 1420 पर 10 हजार 24 रुपए, एमपी 20 जी 6651 पर 17 हजार 790 रुपए, एमपी 20 एचबी 4736 पर 26 हजार 436 रुपए एमपी 20 एचबी 0620 पर 35 हजार 680 रुपए, एमपी 20 एचबी 5299 पर 26 हजार 436 रुपए, एमपी 20 जीए 0241 पर 17 हजार 108 रुपए, एमपी 20 एचबी 0610 पर 62 हजार 530 रुपए, एमपी 20 जीए 4584 पर 72 हजार 960 रुपए, एमपी 53 जीए 1558 पर 21 हजार 960 रुपए, एमपी 20 एचबी 2483 पर 26 हजार 436 रुपए, एमपी 20 एचबी 2293 पर 26 हजार 436 रुपए, एमपी 20 जी 7906 पर 17 हजार 108 रुपए, आरजे 19 जी 0714 पर पांच हजार, एपी 25 टीए 6680 पर 12 हजार 500, एमपी 34 एच 0275 पर 43 हजार 128 रुपए, एमपी 20 एचबी 3750 पर 20 हजार 324 रुपए, एमपी 20 जी 0167 पर 17 हजार 108 व एमपी 20 डीए 1130 पर 19 हजार 200 रुपए का टैक्स बकाया था, जो तत्काल जमा कराया गया।
वर्जन
कार्रवाई में एक जेसीबी मिली, जिसका टैक्स 2006 से जमा ही नहीं किया गया था। उसे चोरी छिपे संचालित किया जा रहा था। ऐसे जो भी वाहन होंगें, उन्हें जब्त किया जाएगा। नियम विरुद्ध मिली यात्री बसों और अन्य वाहनों से 6 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो