script

Smack smuggling disclosed : रतलाम से चप्पल के सोल में छिपाकर लाते थे स्मैक

locationजबलपुरPublished: Aug 04, 2019 03:08:34 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

पुलिस ने जंजीरा पुल के पास से आरोपी लाली उर्फ दिनेश सोनकर को पकड़ा, 10 लाख की सौ ग्राम स्मैक जब्त

smack,smack smuggler,smuggler arrested,Arrested with Smack,Smack seized 12 grams of midnight in jabalpur,20 lacs smack,smack smuggling,smack seized,police action smack,smack market,drug smuggling in india,smack smugglers,smack bussiness,smack trafficking,accused in smack selling,Police arrest Smack Smuggler,smuggle,One arrested with 50 gram smack,international operation against drug smuggling,Smack sell on general store in surajgarh,smack accused arrested,Drugs Smuggling In Dehradun,

smack,smack smuggler,smuggler arrested,Arrested with Smack,Smack seized 12 grams of midnight in jabalpur,20 lacs smack,smack smuggling,smack seized,police action smack,smack market,drug smuggling in india,smack smugglers,smack bussiness,smack trafficking,accused in smack selling,Police arrest Smack Smuggler,smuggle,One arrested with 50 gram smack,international operation against drug smuggling,Smack sell on general store in surajgarh,smack accused arrested,Drugs Smuggling In Dehradun,

जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर को पकड़ा और उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। जब्त की गई स्मैक में कट पाउडर मिलाकर 1 किलो स्मैक तैयार की जा रही थी। स्मैंक की एक पुडिय़ा 100 से 150 रुपए के बीच बेची जा रही थी। गिरफ्त में आए तस्कर को पूर्व में भी स्मैक के साथ बेलबाग पुलिस पकड़ चुकी है। वर्तमान में उसने स्मैक की तस्करी का तरीका बदल लिया है। वह स्मैक चप्पल के सोल के नीचे छिपा कर लाता था। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि जब्त स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार और प्रतिकार के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जंजीरा पुल के पास दबिश देकर शातिर तस्कर लाली उर्फ दिलीप सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले भी बेलबाग पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस से छिपने के लिए वर्तमान में वह रांझी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक ने स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ पकडऩे वाली टीम को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। वहीं इस खुलासे में अहम योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।

ट्रेंडिंग वीडियो