संक्रमण किया साफ, श्वान को लगी डि्प
आधारताल क्षेत्र से आए एक डागी को डायरिया हो गया था जिसके वह बेहद कमजोर हो गया। डाॅगी को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान डायरिया होने की पुष्टि हुई। ग्लूकोज की डि्प लगाकर जान बचाई गई। गोहलपर क्षेत्र से एक बकरी के गर्भाश्य में समस्या होने के कारण इलाज के लिए लेकर आए। श्वान को स्किन डिजीस होने के कारण पीडि़त लेकर पहुंचा। जांच में श्वान एक्यूट माइस्ट डर्मेटाइटिस्ट बीमारी से पीडि़त था जो किसी कीड़े काटने के कारण संक्रमण हो गया था जिसे साफ कर उपचार किया।
पीजी डॉक्टरों ने संभाली व्यवस्था
चिकित्सालय की ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टरो के साथ ही पीजी छात्रों को भी व्यवस्था में लगाया गया है। डॉ. तनु मिश्रा, डॉ.प्रिया पचौरी, डॉ.वर्षा मिश्रा, डॉ.आदित्य सोनी, डॉ. प्रखर भवसर आदि रविवार को अचानक बढ़े मरीजो के उपचार और व्यवस्थाओं में जुटे रहे। कुछ को पशुओं को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।