scriptकिसी बेहतरीन बल्लेबाजी, तो किसी को गेंदबाजी ने दिलाई जीत | Some great batting, then someone won the bowling | Patrika News

किसी बेहतरीन बल्लेबाजी, तो किसी को गेंदबाजी ने दिलाई जीत

locationजबलपुरPublished: Jan 17, 2020 08:04:43 pm

Submitted by:

virendra rajak

इंटर रोटरी क्रिकेट प्रीमियर लीग

rotry_club.jpg
जबलपुर, रोटरी क्लब संस्कारधानी द्वारा शिवाजी मैदान में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3261 इंटर रोटरी क्रिकेट प्रीमियर लीग में शुक्रवार को चार लीग मैच हुए। जिसमें किसी टीम को उसकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने जीत दिलाई, तो किसी टीम को उसकी गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल हुई। शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगें।
रोटरी क्लब संस्कारधानी के मीडिया प्रभारी नितिन जैन ने बताया कि शुक्रवार को पहला मैच रोटरी क्लब संस्कारधानी टाइगर्स एवं रोटरी क्लब जबालीपुरम के मध्य हुआ। जिसमें रोटरी क्लब जबालीपुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें अमन अरोड़ा की शतकीय पारी की मदद से 208 रन का लक्ष्य संस्कारधानी टाइगर को मिला संस्कारधानी टाइगर्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन सुनील जेसवानी का रहा, लेकिन वह अपनी हार को टाल नहीं सके।
दूसरा मैच रोटरी क्लब संस्कारधानी लायंस एवं रोटरी क्लब वेस्ट के बीच हुआ। रोटरी क्लब वेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और संस्कारधानी लाइंस को 130 रन का लक्ष्य दिया। संस्कारधानी लायंस की टीम एक रोमांचक मुकाबले में 80 रन ही बना पाई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच मयंक जैन रहे, जबकि सबसे अच्छा प्रदर्शन अंजुल जैन का रहा।
तीसरा मैच रोटरी क्लब जबालीपुरम व रोटरी क्लब साउथ के मध्य हुआ। जबालीपुरम ने साउथ की टीम से एक आसान जीत दर्ज की। जिसमें मैन ऑफ द मैच अमन अरोड़ा रहे। साउथ की टीम से सबसे अच्छा प्रदर्शन रोमिल का रहा।
चौथा मैच रोटरी क्लब संस्कारधानी टाइगर्स एवं रोटरी क्लब जबलपुर के मध्य था। संस्कारधानी टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें कि 90 रन का लक्ष्य रोटरी क्लब जबलपुर को दिया। रोटरी क्लब ने यह लक्ष्य आसानी से पा लिया। जिसमें सबसे अच्छी पारी प्रदीप ने खेली। उनको मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। सबसे अच्छा प्रदर्शन गौरव डूडेजा का रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो