scriptHorrible Story: बूढ़ी मां खाना नहीं बना पायी तो कलयुगी बेटे ने लगा दी आग, कांप गई रुह | Son attempt to murder mother If food was not found son put in the fire | Patrika News

Horrible Story: बूढ़ी मां खाना नहीं बना पायी तो कलयुगी बेटे ने लगा दी आग, कांप गई रुह

locationजबलपुरPublished: Feb 12, 2018 01:53:30 pm

Submitted by:

deepankar roy

70 प्रतिशत चल चुकी महिला की हालत गंभीर

Son attempt to murder mother If food was not found son put in the fire,attempt to murder,Attempt to murder,attempt to murder in jabalpur,jabalpur police,Jabalpur Police sp,crime,Crime Investigation,crime in jabalpur,son tried to murder mother,Crime in Jabalpur,attempt to murder mother in jabalpur,son attempt to murder mother in jabalpur,Jabalpur,

Son attempt to murder mother If food was not found son put in the fire

जबलपुर। मां ने जिस लाल को नौ माह तक अपनी कोख में रखा। खुद भूखे रहकर उसे हमेशा खाने का पहला निवाला खिलाया। वहीं, बेटा बड़ा होकर मां की जान का दुश्मन बन गया। एक दिन मां खाने बनाने में लेट क्या हुई कलयुगी बेटा इतना नाराज हो गया कि उसे पर केरोसिन उड़ेल दिया और आग लगा दी। घटना चरगवां थानांतर्गत ग्राम बिजारी में हुई। बुरी तरह से झुलसी सुमंत्री बाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 70 प्रतिशत जल चुकी सुमंत्री बाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
15 मिनट नहीं किया सब्र

थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने बताया कि शनिवार की शाम 7 बजे के करीब 50 वर्षीय सुमंत्री बाई लोधी में थी। इसी दौरान उसका बेटा 30 वर्षीय अनिल लोधी घर पर आया। उसने अपनी मां से खाना मांगा। मां ने कहा कि 15 मिनट रुको अभी खाना बनाकर ला रही हूं। इतना सुनते ही वह बिगड़ गया। मां के साथ जोर-जोर से विवाद करने लगा।
मानो सिर पर खून सवार था
विवाद के दौरान मां, बेटे से बस यही कहती रही कि थोड़ा रुकों, अभी खाना बन जाएगा। लेकिन बेटे के सिर पर मानो खून सवार था। गुस्से से तमतमाए अनिल ने मां के साथ विवाद किया और कहने लगा कि दिन में भी तुम्हारा पता नहीं रहता है, क्या करती रहती हो। इस पर सुमंत्री ने बेटे को समझाने की कोशिश की। कुछ सुनने के बजाय उसने अपशब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। तैश में आकर घर में रखा केरोसिन अपनी मां पर उड़ेल दिया और माचिस की तीली दिखा दी।
मां को जलता हुआ छोड़कर भाग गया

आग की लपटों में घिरी समुंत्री की चीख-पुकार पड़ोसियों ने सुनी तो उनकी घर की ओर दौड़े। पड़ोसियों को आता देखकर अनिल वहां से भाग गया। इसके बाद पड़ोसियों ने महिला पर लगी आग बुझाई। 108 एम्बुलेन्स की मदद से महिला को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। 60 से 70 प्रतिशत जलने के कारण महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मां को जलाने के मामले में आरोपित पुत्र अनिल लोधी पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो