जबलपुर. जर्मनी में निर्मित टर्न टेबल लैंडर विश्व में सबसे उन्नत, विभिन्न उंचाइयों पर अग्निशमन कार्यों के लिए डिजाइन की गई है। प्रदेश शासन ने जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में लैंडर के लिए बीस करोड़ की राशि आवंटित की है। ग्वालियर में टीएफएल आ गया है। भोपाल ने टीटीएल का आर्डर किया है।
16 अगस्त को यहां के लिए रवाना होगा लैंडर
नगर निगम के मुताबिक 56 मीटर का लैंडर 16 अगस्त को ऑस्ट्रिया से भारत के लिए रवाना होगा। इस लैंडर के लिए नगर निगम से दमकल प्रभारी कुशाग्र ठाकुर एवं कार्यपालन यंत्री (भंडार) जीएस मरावी ऑस्ट्रिया गए थे।
आग बुझाने के लिए पानी डालने का उन्नत सिस्टम रेस्क्यू के लिए ऊपरी किनारे पर दो लोगों के लिए डोल्ची स्वचलित सीढियों पर टेलीस्कोपिक पानी की पाइप लाइन डोल्ची में थर्मल इमेजिंग व वास्तविक इमेजिंग कैमरा
आशीष वशिष्ठ, आयुक्त, नगर निगम