script

यात्रीगण ध्यान दें, दक्षिण मध्य रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त, कइयों का रूट बदला, जानें क्या है वजह…

locationजबलपुरPublished: Nov 02, 2021 12:54:23 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह रेल खंड पर प्रभावित है रेल लाइन

दक्षिण मध्य रेलवे कई ट्रेनें निरस्त, कइयों का रूट बदला

दक्षिण मध्य रेलवे कई ट्रेनें निरस्त, कइयों का रूट बदला

जबलपुर. दक्षिण मध्य रेलवे कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं तो कइयों का रूट बदला है। ऐसा सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह रेल खंड पर रेल लाइन पर अनुरक्षण कार्य चलने के चलते किया गया है। हालांकि त्योहारी मौसम में ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। दरअसल यात्रियों नें तीन-तीन महीने पहले दीपावली के लिए टिकट रिजर्व कराया था। अब उन्हें फिर से नई ट्रेन में आरक्षण कराना पड़ेगा।
दक्षिण मध्य रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह रेल खंड पर मानिकगढ़-विहिरगांव-विरुर स्टेशनों के मध्य प्री नॉन-/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त तो कुछ का रूट परिवर्तित किया गया है।
निरस्त ट्रेन

गाड़ी संख्या 02277 तिरुपति-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 09 नवंबर को एवं गाड़ी संख्या 02278 जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 नवंबर को तथा गाड़ी संख्या 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 01 नवंबर व 08 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 05 नवंबर व 12 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये भी पढें- दीपावली और डाला छठ के लिए रेलवे ने दी यात्रियों को ये बड़ी सहूलियत

इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित

1- 09 नवंबर व 13 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल तथा 08नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06318 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टीलागढ़-विजियानगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर गंतव्य को जाएगी।
2- 03 नवंबर व 10 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी, मुदखेड़-निजामाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।

3- 01 नवंबर व 08 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02645 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी-निजामाबाद-सिकंदराबाद-पीजीडीपी-गुंटूर जंक्शन-तेनाली जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
4- 01 नवंबर, 02 नवंबर, 04 नवंबर 06 नवंबर, 07 नवंबर, 08 नवंबर, 09 नवंबर, 11 नवंबर तथा 13 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06250 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्स्प्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर-गुंटकल होकर गंतव्य को जाएगी।
5-01 नवंबर 03 नवंबर, 05 नवंबर, 06 नवंबर, 07 नवंबर, 08 नवंबर, 10 नवंबर, 12 नवंबर तथा 13 नवंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06249 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वया-गुंटकल-रायचूर-वाड़ी-सोलापुर-दौंड-मनमाड़-भुसावल-खण्डवा-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो