जबलपुरPublished: Feb 11, 2023 11:59:23 am
Rahul Mishra
धर्म, आध्यात्म व ज्योतिष के प्रति रुझान बढ़ने के साथ ही संस्कारधानी में इनसे जुड़ी वस्तुओं के प्रति आकर्षण बढ़ गया है। श्रद्धालु विशिष्ट प्रकार के शंख, रुद्राक्ष को विशेष महत्व देने लगे हैं। इनके साथ ही लाल-सफेद चंदन जैसी अन्य विशिष्ट पूजन सामग्रियां भी पूजन कक्षों का आवश्यक अंग बनती जा रही हैं। ज्योतिष से प्रभावित वर्ग की विविध प्रकार के रत्नों के प्रति भी रुचि भी बढ़ रही है।
युवाओं में देखी जा रही अधिक लालसा
जबलपुर।
धर्म, आध्यात्म व ज्योतिष के प्रति रुझान बढ़ने के साथ ही संस्कारधानी में इनसे जुड़ी वस्तुओं के प्रति आकर्षण बढ़ गया है। श्रद्धालु विशिष्ट प्रकार के शंख, रुद्राक्ष को विशेष महत्व देने लगे हैं। इनके साथ ही लाल-सफेद चंदन जैसी अन्य विशिष्ट पूजन सामग्रियां भी पूजन कक्षों का आवश्यक अंग बनती जा रही हैं। ज्योतिष से प्रभावित वर्ग की विविध प्रकार के रत्नों के प्रति भी रुचि भी बढ़ रही है। विशेषतः युवा वर्ग हर तरह के रत्न धारण करने में आगे नजर आ रहा है।