scriptSpecial conch shell, Rudraksh, gems being part of the worship room | पूजन कक्ष का हिस्सा बन रहे विशिष्ट शंख, रुद्राक्ष , रत्नों के प्रति बढ़ा आकर्षण | Patrika News

पूजन कक्ष का हिस्सा बन रहे विशिष्ट शंख, रुद्राक्ष , रत्नों के प्रति बढ़ा आकर्षण

locationजबलपुरPublished: Feb 11, 2023 11:59:23 am

Submitted by:

Rahul Mishra

धर्म, आध्यात्म व ज्योतिष के प्रति रुझान बढ़ने के साथ ही संस्कारधानी में इनसे जुड़ी वस्तुओं के प्रति आकर्षण बढ़ गया है। श्रद्धालु विशिष्ट प्रकार के शंख, रुद्राक्ष को विशेष महत्व देने लगे हैं। इनके साथ ही लाल-सफेद चंदन जैसी अन्य विशिष्ट पूजन सामग्रियां भी पूजन कक्षों का आवश्यक अंग बनती जा रही हैं। ज्योतिष से प्रभावित वर्ग की विविध प्रकार के रत्नों के प्रति भी रुचि भी बढ़ रही है।

shankh
kamdhenu shankh

युवाओं में देखी जा रही अधिक लालसा
जबलपुर।
धर्म, आध्यात्म व ज्योतिष के प्रति रुझान बढ़ने के साथ ही संस्कारधानी में इनसे जुड़ी वस्तुओं के प्रति आकर्षण बढ़ गया है। श्रद्धालु विशिष्ट प्रकार के शंख, रुद्राक्ष को विशेष महत्व देने लगे हैं। इनके साथ ही लाल-सफेद चंदन जैसी अन्य विशिष्ट पूजन सामग्रियां भी पूजन कक्षों का आवश्यक अंग बनती जा रही हैं। ज्योतिष से प्रभावित वर्ग की विविध प्रकार के रत्नों के प्रति भी रुचि भी बढ़ रही है। विशेषतः युवा वर्ग हर तरह के रत्न धारण करने में आगे नजर आ रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.