scriptबोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए हुए स्पेशल एग्जाम | Special exam for students failing in board examination | Patrika News

बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए हुए स्पेशल एग्जाम

locationजबलपुरPublished: Jun 07, 2019 11:58:31 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

शुक्रवार से शुरू हुई परीक्षाएं, दसवीं एवं बारहवीं में फेल छात्रों को फिर से पास होने का दिया गया मौका, आठ सेंटरों में शुरू हुए एग्जाम

Special exam for students failing in board examination

Special exam for students failing in board examination

जबलपुर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को फिर से पास होने के लिए शुक्रवार से विशष परीक्षा आयोजित की गई। रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में ऐसे फेल हुए छात्रों को दोबारा परीक्षा में शामिल किया गया। शुक्रवार से शुरू हुई परीक्षा के लिए शहर में 8 केंद्र बनाए गए थे। दसवीं कक्षा की परीक्षा संस्कृत विषय के साथ शुरू हुई जबकि बारहवीं की परीक्षा में कैमेस्ट्री एवं भूगोल विषय की आयोजित हुई। 10वीं कक्षा की परीक्षा जहां सुबह 8 बजे से 11 बजे तो वहीं 12 वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित हुई। परीक्षा का जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा एवं परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल ने औचक निरीक्षण कर जाएजा लिया। परीक्षा केंद्रों में पानी, बिजली, सुरक्षा आदि की व्यवस्थाएं देखी। सबसे बड़े परीक्षा केंद्र मॉडल स्कूल में परीक्षाओं का संचालन प्राचार्य वीणा बाजपेयी के निर्देशन में सीमा मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, गिरीश मेराल ने किया।
इन केंद्रों में हुई परीक्षा
रुकजाना नहीं की विशेष परीक्षाएं शासकीय उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, रानी दुर्गावती स्कूल गंगानगर, शासकीय उमावि मेडिकल, शासकीय कन्या करौंदीग्राम रांझी, शासकीय उमावि आधारताल, शासकीय कन्या उमावि ब्यौहारबाग स्कूल एवं शासकीय उमावि बेलबाग परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। परीक्षा में करीब 1500 छात्र शामिल हुए। सुबह की पाली में छात्रों की उपस्थिति करीब 1000 रही जबकि दोपहर की पाली में 500 छात्र रहे। परीक्षा प्रभारी अग्रवाल ने बताया कि सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं आयोजित हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो