scriptखुश खबर… भुज और न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन | special train Will run | Patrika News
जबलपुर

खुश खबर… भुज और न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

कई शहरों से होगा संस्कारधानी का सीधा कनेक्शन, 26 और 30 अप्रैल से जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

जबलपुरApr 21, 2018 / 07:45 pm

amaresh singh

special train Will run

special train Will run

जबलपुर। जबलपुर सीधी रेलसेवा से गुजरात के भुज और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से जुडऩे जा रहा है। रेलवे इन दोनों शहरों तक स्पेशल टे्रन शुरू कर रहा है। २६ अप्रैल को ०१७०९/०१७१० जबलपुर-भुज स्पेशल टे्रन अपने पहले सफर पर रवाना होगी। वहीं जबलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल टे्रन को ३० अप्रैल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
25, 30 घंटे में पहुंचेगी भुज
स्पेशल टे्रन 26 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को दोपहर 02.35 बजे जबलपुर से छूटकर अगले रोज शाम 4.05 बजे भुज पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01709 स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शुक्रवार को भुज से शाम 7.05 बजे रवाना होकर अगले रोज रात 10.15 बजे जबलपुर आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01711 स्पेशल 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार को रात 11 बजे जबलपुर से रवाना होकर मंगलवार की रात 8.55 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01712 स्पेशल 02 मई से 27 जून तक हर गुरुवार को 12.30 बजे जलपाईगुड़ी से रवाना होकर शुक्रवार को रात 10.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
रहेंगे 19 कोच
जबलपुर-भुज-जबलपुर स्पेशल 10-10 ट्रिप व जबलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-जबलपुर स्पेशल 9-9 ट्रिप के लिए घोषित की गई हैं। सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि जबलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस एलआर. सहित 19 कोच रहेंगे। भुज स्पेशल को भी 19 कोचों से चलाया जाएगा।
ये रहेंगे स्टॉपेज
जबलपुर-भुज-जबलपुर स्पेशल टे्रन मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद ,गोधरा, नाडियाड, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम और अंजौर स्टेशन पर ठहरेगी। इसी तरह जबलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-जबलपुर स्पेशल को कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मुगलसराय, बक्सर,आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा, नवगछिया, कटिहार, बारसोई और किशनगंज स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
कई ट्रेनें चल रहीं घंटों लेटे
टे्रनें लेटलतीफी का रिकॉर्ड बना रही हैं। स्पेशल टे्रनें तो घंटों लेट चल रही हैं। शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा। पुणे से मंडुआडीह के बीच चल रही 01455 डाउन समर स्पेशल टे्रन 19 घंटे देर से आई। 01170 अप वाराणसी-एलटीटी समर स्पेशल 7.40 घंटे लेट आई। इसी तरह 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस आठ घंटे, 07092 अप रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7.55 घंटे, 11034 अप दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 6.50 घंटे, 15205 अप लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 3.25 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलूरुसंघमित्रा एक्सप्रेस 3.05 घंटे, 22351 अप पटना-यशवंतपुर सुपरफास्ट 3.10 घंटे, 12150 अप दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 1.55 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.30 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.45 घंटे, 12191 अप निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1.10 घंटे देर से आई।

Home / Jabalpur / खुश खबर… भुज और न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो