scriptस्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगें मैहर मां शारदा के दर्शन | special Trains for Maihar | Patrika News

स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगें मैहर मां शारदा के दर्शन

locationजबलपुरPublished: Apr 04, 2019 06:19:44 pm

Submitted by:

virendra rajak

कहां कहां से चलेंगी

maihar_mandir02.jpg

,,

नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ की की जाएगी तैनाती
मैहर मेले को लेकर दिया जा रहा है ठहराव
यह व्यवस्थाएं होंगीं
– आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती
– अतिरिक्त टिकट खिड़कियां
– टिकट की जांच के लिए उडऩदस्ता
-अतिरिक्त रेल अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती

जबलपुर, चैत्र नवरात्र पर देश के विभिन्न स्थानों से मैहर आने-जाने वाले ४० एेसी ट्रेनों से भी मैहर के लिए यात्रा कर सकते हैं, जो पहले मैहर में नहीं रूकतीं थीं। नवरात्रों के दौरान मैहर में आयोजित होने वाले मेले को लेकर रेलवे ने ४० ट्रेनों का विशेष ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर दिया है। रेलवे ने इसे अस्थाई ठहराव का नाम दिया है। ये ट्रेने दो मिनिट के लिए मैहर रेलवे स्टेशन पर रूकेंगीं। इतना ही नहीं अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंच पाएं, इसके लिए जबलपुर रीवा जबलपुर पैसेंजर में दो अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगें।
अतिरिक्त बल और टिकट खिड़कियांं
मैहर रेलवे स्टेशन पर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड बढ़ेगी। इसके चलते वहां जीआरपी और आरपीएफ का अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को टिकट लेने में समस्या न हो, इसके लिए अस्थाई टिकट खिड़कियां भी संचालित की जाएंगीं, वहीं टिकट चैकिंग स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।
१९ अप्रेल तक चलेगी रीवा स्पेशल
जबलपुर और रीवा के बीच चलने वाली जबलपुर रीवा जबलपुर मेला स्पेशल ट्रेन छह अप्रेल से १९ अप्रेल तक इस मार्ग में चलेगी। इनकी गाड़ी संख्या 01716 व 01715 रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल होगी। यह गाड़ी चार शयनयान द्वितीय श्रेणी, नौ सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित 15 कोचों के साथ चलेगी।
इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
ट्रेन संख्या – टे्रन नाम
11045/४६ कोल्हापुर धनबाद साप्ताहिक
11055/५६ लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर
11059/६० लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा
11067/६८ लोकमान्य तिलक टर्मिनस फैजाबाद
12167/६८ लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी
12669/६८ चेन्नई छपरा
12791/९२ सिकंदराबाद दानापुर
15268/६७ लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल
18610/०९ लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची
22131/३२ पुणे मंडुआडीह
11037/३८ पुणे गोरखपुर
22971/७२ बांद्रा टर्मिनल पटना
19051/५२ वलसाड मुजफ्फरपुर
7610 पुणे पटना
१8205 दुर्ग नवतनवा
18201 दुर्ग नवतनवा
12578 मैसूर दरभंगा
12535/३६ लखनऊ रायपुर
15645/४६ लोकमान्य तिलक टर्मिनस गुवाहाटी
19045/४६ सूरत छपरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो