scriptयहां रसगुल्ला वापस करने के लिए मची होड़, एक नामी रिटेल चेन के स्टोर्स में दो घंटे में ग्राहक वापस कर गए दो हजार पैकेट, जानिए पूरा मामला | spoiled sweet sold in this store on Deepawali | Patrika News

यहां रसगुल्ला वापस करने के लिए मची होड़, एक नामी रिटेल चेन के स्टोर्स में दो घंटे में ग्राहक वापस कर गए दो हजार पैकेट, जानिए पूरा मामला

locationजबलपुरPublished: Oct 18, 2017 01:02:36 pm

Submitted by:

deepankar roy

रिलायंस फ्रेश के अकेले एक स्टोर ने दो लाख रुपए से अधिक कीमत के खराब रसगुल्ले ग्राहकों को बेचे, इधर, होटलों में भी मिली सड़ी मिठाई और चासनी

spoiled sweet sold in this store on Deepawali,spoiled sweet sold in this store on Deepawali,Diwali,Diwali 2017,Diwali sweets ,Sweets for Diwali,Sweet's for Diwali 2017 ,Diwali dessert,Department of Food and Drug Administration ,Department of Food and Drug Administration ,Sweet Shop,Sweets ,Milk Sweets ,spoiled Sweets ,spoiled Rasgulla ,Reliance Fresh ,reliance ,reliance fresh stores,

spoiled sweet sold in this store on Deepawali

जबलपुर। शहर में एक नामी रिटेल चेन के स्टोर में धनतेरस पर सामान खरीदने के बजाय वापस करने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। हुआ यूं कि एक दिन पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रिलायंस फ्रेश के सिविल लाइंस स्थित स्टोर में छापामार कार्रवाई की। इसमें स्टोर में बेची जा रही डिब्बा बंद सड़े रसगुल्ले की मिठाई जब्त की गई। ये सभी डिब्बे गुजरात की एक पैक्ड फूड बनाने वाली कंपनी के थे। जैसे ही बाकी लोगों को इस कार्रवाई की भनक लगीं तो वो भी स्टोर पहुंचने लगे और दीपावली पर स्टोर से खरीदे गए डिब्बाबंद रसगुल्ले को वापस करने की जिद करने लगे। ये सड़ी मिठाई नामी रिटेल चेन के अन्य स्टोर में भी दिवाली ऑफर के तहत बेची जा रही थी। इसके चलते देखते ही देखते ही बाकी स्टोर्स पर भी इन मिठाईयों को वापस करने की ग्राहकों में होड़ मच गई। उधर, प्रशासन ने मंगलवार को नमकीन फैक्ट्री और मिठाई कारखानों की जांच की। इसमें कुछ होटल में सड़ी मिठाई और चासनी मिली।
गरीबों के मिट्टी तेल से बन रहा था नमकीन
चेरीताल राजीव बस्ती स्थित लक्ष्मी नमकीन के कारखाना में राशन दुकानों पर मिलने वाले मिट्टी के तेल से भट्टियां जल रही थीं। इनमें नमकीन, सेव, गुड़ की पट्टी तैयार की जा रही थीं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारा तो इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर से जलती एक भट्टी भी मौके पर मिली। मौके से 40 लीटर नीला मिट्टी तेल, एक घरेलू गैस सिलेंडर व चार भट्टियां जब्त की गईं। खाद्य सामग्री के आसपास गंदगी भी मिली। कारखाने में गरीबों का मिट्टी तेल जलाने व घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग किए जाने को लेकर कारखाना संचालक जीतेन्द्र जैन के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
सदर की दुकानों में मिली दूषित मिठाई
दीपावली पर अधिक कारोबार करने के प्रयास में कई मिठाई विक्रेता उपभोक्ताओं की सेहत को ताक पर रखने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही कुछ सदर क्षेत्र में केंट बोर्ड और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा मंगलवार को की गई कार्रवाई के दौरान देखने को मिला। दुकानों के किचन में गंदगी मिली, खराब मिठाई की बदबू आ रही थी। टीम ने चार दुकानों से 30 किलो से Óयादा दूषित मिठाई और 25 लीटर से Óयादा शक्कर की चाशनी बरामद कर उसका विनिष्टीकरण कराया।
इन दुकानों से मिठाई का सेम्पल लिया और चालान काटा
टीम को पेंटीनाका स्थित संदीप स्वीट्स और राज स्वीट्स के किचन में बेहद गंदगी मिली। इसी तरह सदर गली नम्बर सात में गुप्ता स्वीट्स एवं बालाजी स्वीट्स के किचन में भी साफ-सफाई का अभाव मिला। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी, अमरीश दुबे, केंट के स्वास्थ्य निरीक्षक अभयजीत सिंह परिहार, जेएस बघेल आदि थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो