script150 पहलवान पांडुताल में करेंगे जोर अजमाइश | sports : 150 wrestler will fight in pandutal arena | Patrika News

150 पहलवान पांडुताल में करेंगे जोर अजमाइश

locationजबलपुरPublished: Jan 14, 2020 07:48:42 pm

Submitted by:

shivmangal singh

44वीं अभा विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल कुश्ती प्रतियोगिता

Wrestling tournament

Wrestling tournament

जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 14 से 15 जनवरी तक 44वीं अभा विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मेजबान एमपी पावर कम्पनी सहित नौ स्टेट पावर यूटिलिटी के लगभग 150 पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमपी पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक पीएआर बेन्डे सुबह 9 बजे पांडुताल मैदान में करेंगे। समारोह की अध्यक्षता एमपी पावर मैनेजमेंट के मुख्य महाप्रबंधक (कॉमर्शियल व मानव संसाधन व प्रशासन) और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एमपी चिंचोलकर करेंगे। यह जानकारी परिषद के महासचिव चिंचोलकर एवं सचिव एके अलंग ने पत्रकारवार्ता में दी। इस अवसर पर सचिव कार्यालय डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, सचिव वित्त देवेन्द्र चोकार, एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी के सीपीआरओ राकेश पाठक, पीआरओ पंकज स्वामी, अर्जुन यादव, जयवंत खारपाटे उपस्थित थे। महासचिव चिंचोलकर ने बताया कि शहर में तीसरी बार आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2008 एवं 2012 में जबलपुर में यह प्रतियोगिता हो चुकी है।
57-125 भार में जोर अजमाइश
पदाधिकारियों ने बताया कि फ्री स्टाइल पद्धति के आधार पर गद्दे पर आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों के पहलवान 57 किलोग्राम, 61, 65, 70, 74, 86, 97 से लेकर 125 किलोग्राम भार से अधिक वर्ग में जोर अजमाइश करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों के पेनल का गठन किया गया है। इसमें अर्जुन यादव, देवेन्द्र उपाध्याय, प्रवीण पांडे, लालजी यादव, चंदन चक्रवर्ती, कैलाश कहार व राकेश यादव को शामिल किया गया है।
एमपी पावर की टीम घोषित
कुश्ती प्रतियोगिता के लिए एमपी पावर की आठ सदस्यीय टीम घोषित की गई है। टीम में राजेश सोंधिया, कृष्ण पटेल, ईश्वर सिंह सोलखे, विनोद यादव, सपन मेहरा, मानवेन्द्र सिंह पटेल, संतोष द्विवेदी व जेपी गोस्वामी को शामिल किया गया है। टीम के मैनेजर अर्जुन यादव व कोच कैलाश कहार नियुक्त किए गए हैं। प्रतियोगिता में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन, हरियाणा पावर स्पोट्र्स, महाराष्ट्र जेनको, महाराष्ट्र ट्रांस्को, महाराष्ट्र डिस्कॉम, एनडीपीएल, दिल्ली ट्रांस्को, उप्र पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड, एवं मेजबान एमपी पावर की टीम भाग ले रही हैं। पिछली प्रतियोगिता में हरियाणा प्रथम व पंजाब की टीम द्वितीय स्थान पर रही थी।

सिद्ध बाबा जूनियर और डीसेंट अंतिम चार में पहुंची
जबलपुर. स्व इंद्र कुमार पाठक स्मृति में मेडिकल बड्डा दादा ग्राउंड में आयोजित संस्कारधानी कप 2020 का पहला मैच सेमीफाइनल शुक्रवार को सिद्ध बाबा सीनियर और डीसेंट के बीच खेला गया। डीसेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 115 रन बनाए। जबाब सिद्ध बाबा ने 12 ओवर में महज 98 रन ही बना पाई। डीसेंट ने मैच जीत कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। दूसरा मैच सिद्ध बाबा जूनियर और केंट लाइंस के बीच खेला गया। केंट लाइंस ने 12 ओवर में 103 रन बनाए सिद्ध बाबा जूनियर ने 11 ओवर में ही 104 रन बना कर मैच को जीत लिया और दूसरी टीम बनी। सेमीफाइनल में जाने वाली मैच में मुख्य रूप से आयोजन समिति के सदस्य श्रेष्ठ सिंह ठाकुर नितिन पाठक हरीश ठाकुर कैलाश रजक विवेक जैन सत्येंद्र कोरी जागेश् आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो