scriptबीएसएल में हड़ताल शुरू कार्यालय में लटका ताला | start the strike bsnl, lock in office | Patrika News

बीएसएल में हड़ताल शुरू कार्यालय में लटका ताला

locationजबलपुरPublished: Feb 18, 2019 01:09:30 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

कार्यालय में ताला परेशान हो रहे उपभोक्ता जीएम कार्यालय में धरना शुरू

start the strike bsnl, lock in office

start the strike bsnl, lock in office

बीएसएनएल में आज से राष्ट्रव्यापी तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल है कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के चलते बीएसएनएल के दफ्तरों में सुबह से ताला लग गया वहीं महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अधिकारी कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की । हड़ताल के चलते बीएसएनएल के दफ्तरों में ताला लगा होने से किसी भी तरह का कामकाज नहीं हुआ । बीएसएनएल में कार्यरत ठेका मजदूर भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं यह हड़ताल ऑल यूनियंस एन्ड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल फोरम के आव्हान पर की जा रही है । फोरम के कन्वीनर कामरेड राधवेंद्र जरिया कामरेड वैभव साहू लखन पटेल जसवंत सिंह कहा कि बीएसएनएल को के निजीकरण किए जाने एवं कर्मचारी हितों की अनदेखी किए जाने को लेकर हड़ताल की जा रही है फोरम की मांग है कि बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम प्रदान किया जाए। सेवा निर्वत कर्मचारियों की पेंशन का पुनरीक्षण किया जाए कर्मचारियों के तृतीय वेतन पुनरीक्षण जैसी लंबित मांगों को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी लेकिन प्रबंधन एवं सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दी दिया गया जिसके विरोध में आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने अधिकारी कर्मचारी विवश हुए हैं।

सीएससी सेंटर में ताला लटका

बीएसएनल हड़ताल के चलते मुख्यालय स्थित सीएससी सेंटर में ताला लटका रहा तो वही महाप्रबंधक कार्यालय भी पूरी तरह से बंद रहा ।अधिकारी कर्मचारियों के धरने में होने के चलते मोबाइल फोन एवं लैंडलाइन फोन इंटरनेट आदि से जुड़ी शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका क्योंकि इस हड़ताल में ठेका मजदूरों को भी शामिल होने के कारण फाल्ट बुकिंग सेवा भी प्रभावित होने का अंदेशा बन गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो