scriptइस वाहन चोर के पैंतरे सुनकर दंग रह जाएंगे आप | Stole vehicle and kept it in 10 thousand mortgages | Patrika News

इस वाहन चोर के पैंतरे सुनकर दंग रह जाएंगे आप

locationजबलपुरPublished: Apr 22, 2019 10:45:49 pm

Submitted by:

santosh singh

मदनमहल पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को दबोचा है जिसके खुलासे दंग करने वाले हैं, शहर से वाहन चुरा कर वह उन्हें 10 हजार रुपए में गिरवी रख देता था

 वाहन चोरी में पकड़े गए आरोपी और जब्त वाहन

वाहन चोरी में पकड़े गए आरोपी और जब्त वाहन

जबलपुर. मदनमहल पुलिस ने दोपहिया वाहन चुराने वाले एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चोरी के वाहनों को 10 हजार में गिरवी रख देता था। पुलिस से बचने के लिए गिरोह का सरगना चोरी के वाहनों पर अपने वाहन की नम्बर प्लेट लगा देता था। पुलिस ने सरगना सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात एक्टिवा और एक बाइक भी बरामद की है। मामले में वाहन गिरनी रखने वालों, नम्बर प्लेट बनाने वालों सहित डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एएसपी राजेश त्रिपाठी ने सोमवार को चोर गिरोह का खुलासा किया।

News fact-

एक्टिवा चोर गिरोह पकड़ा गया

12 गिरफ्तार, दो फरार

चुराई हुई 07 एक्टिवा एवं 01 मोटर साईकिल जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी–

1. आदित्य सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी.गुलजार होटल के पीछे गुजराती मोहल्ला मदनमहल जबलपुर

2. राजेश पटैल पिता प्रेमलाल पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी बृजमोहन नगर रामपुर छापर गोरखपुर

3. मोहम्द शिराज पिता मोहम्द हनीफ उम्र वर्ष निवासी फूटाताल पोस्ट आफिस के पास बेलबाग

4. निखिल पिता उमेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी अंधेरदेव थाना कोतवाली जबलपुर

5. राजा पिता सुंदरलाल रजक उम्र 29 वर्ष निवासी बाई का बगीचा घमापुर थाना घमापुर

6. अभिषेक उर्फ छोटू पिता सुखदीन पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी देवरी पटपरा थाना बरेला जबलपुर

7. रौनक रिजवान पिता इस्माईल मंसूरी उम्र 26 वर्ष निवासी बहना मोहल्ला गोरखपुर

8. रौनक पटैल पिता मेवालाल पटैल उम्र 22 वर्ष निवासी थाना गोरखपुर जिला जबलपुर

9. मोहम्द दिलसाद पिता मो.नौशाद उम्र 23 वर्ष निवासी मक्का मस्जिद के पास आधारताल

10. महफूज आलम पिता मो.वसीर उम्र 47 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती जिला जबलपुर

11. राहुल बेन पिता मदनलाल बेन उम्र 31 वर्ष निवासी दमोह नाका शांति नगर थाना गोहलपुर

12 मो.शकील पिता अब्दुल बहीद उम्र 46 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी मदनमहल

13. गुड्डू उर्फ जितेन्द्र पटैल पिता प्रेमलाल पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी बृजमोहन नगर रामपुर छापर थाना गोरखपुर (फरार)

14. मनोज शर्मा उर्फ सिंधी कार झंकार का मालिक (फरार)

जप्त मशरूका –

(1) सफेद रंग की एक्टिवा कंमांक एम.पी. 20 एस.एच 1723 (2) एक ड्रीम युवा मो.सा.क्रं एमपी 20 एन ए 2244

(3) सफेद रंग की एक्टिवा नं एमपी 20 एस.जी. 3224

(4) सफेद रंग की एक्टिवा नं. एम.पी. 20 एस.जी. 3250

(5) सफेद रंग की एक्टिवा नं. एम.पी. 20 एस जे. 1075

(6) ग्रे कलर की एक्टिवा नं एम.पी. 20 एस.जी. 3250

(7) एक सफेद रंग की एक्टिवा नं. एम.पी. 20 एसजी 1114

(8) एक सफेद रंग की एक्टिवा नं. एम.पी. 20 एस.ए. 5596

वाहन चुराने में पकड़े गए आदित्य से हुआ बड़ा खुलासा-

एएसपी त्रिपाठी ने बताया, पूर्व में शास्त्री ब्रिज से निजी बैंक मैनेजर की बाइक चोरी के मामले में गुजराती मोहल्ला, मदन महल निवासी आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया गया था। लार्डगंज पुलिस भी उसे कार चोरी के मामले में पकड़ चुकी है। जमानत पर छूटने के बाद वह एक्टिवा चोरी करने लगा। मुखबिर की सूचना पर मदनमहल टीआइ संदीप अयाची और टीम ने रविवार को आदित्य को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सात एक्टिवा और बाइक चोरी कर गिरवी रखना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके घर से चोरी की एक बाइक, एक्टिवा, चोरी में उपयोग की गई उसकी एक्टिवा, टी-शर्ट, चाबियों का गुच्छा और एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।

वाहन गिरवी रखने वालों को दबोचा
पुलिस ने आदित्य की निशानदेही पर बृजमोहन नगर निवासी वाहन गिरनी रखने वाले गुड्डू उर्फ जितेंद्र पटेल के घर पर दबिश दी। घर पर जितेंद्र नहीं मिला। पुलिस ने उसके भाई राजेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गोरखपुर लोधी मोहल्ला से रौनक पटेल, वाहन गिरवी रखने में मदद करने वाले रिजवान, बाई का बगीचा घमापुर निवासी राजा रजक, अंधेरदेव के निखिल गुप्ता और वाहन गिरवी रखने में मध्यस्थता करने वाले फूटाताल निवासी मोहम्मद शिराज को दबोचा। टीम यहां से देवरी पटरा बरेला पहुंची। वहां से छुट्टू उर्फ अभिषेक पटेल को एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया।

आरटीओ की वेबसाइट से नम्बर प्लेट का मिलान

मदनमहल पुलिस ने जब्त वाहनों पर लगी नम्बर प्लेट का परिवहन विभाग की वेबसाइट से मिलान कराया तो सभी फर्जी निकलीं। पूछताछ में आदित्य ने बताया, वाहन चुराने के बाद वह इरशाद और शकील से डुप्लीकेट चाबी बनवाता था। इसके बाद महफूज, मनोज शर्मा, राहुल बेन की दुकानों पर नम्बर प्लेट बदल देता था। पुलिस ने इन्हें भी आरोपी बनाया है। मनोज शर्मा को छोडकऱ अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4)/102 सीआरपीसी /379, 411, 420, 471, 201, 34, के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका –

आरोपियो को गिरफ्तार करने व मशरूका बरामदगी मे थाना प्रभारी मदनमहल संदीप अयाची, एस.आई लक्ष्मीकांत तिवारी, एस आई सी एल पटेल पी एस आई चेतन शर्मा, ए एस आई रवि सिंह, प्रधान आरक्षक जमुना मिश्रा, सुभाष कुमार, रमाकांत, आरक्षक राजेश अग्निहोत्री, शुभम पटेल, पारसनाथ निर्मल ,एवं प्रधान आरक्षक प्रशांत सौलकी आरक्षक रामलाल कुशवहा, अजय सोनकर, मनीष ठाकुर, शिवशंकर, सफीक खाऩ एवं अमीर चंद की सराहनीय भूमिका रही ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो