scriptकिल कोरोना का तूफानी ऐक्शन, कोने-कोने से तलाशेंगे संदिग्ध | Stormy action of Kill Corona, will find suspects from every corner | Patrika News

किल कोरोना का तूफानी ऐक्शन, कोने-कोने से तलाशेंगे संदिग्ध

locationजबलपुरPublished: Jul 02, 2020 08:19:22 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में 15 दिवसीय सर्वेक्षण का शुभारम्भ
 

Corona Virus

Corona Virus

जबलपुर। छिपे हुए कोरोना संदिग्धों को ढूंढ़कर उचित जांच व इलाज कर संक्रमण को काबू करने की कवायद जबलपुर में शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग के 15 दिवसीय घर-घर सर्वेक्षण को किल कोरोना अभियान नाम दिया गया है। अभियान के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की पायलट टीमें 31 हजार 204 घरों में पहुंचीं। लोगों और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हाईरिस्क और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर मुख्य टीम ने जाकर जांच की। परीक्षण में 118 व्यक्तियों में कोरोना संदिग्ध लक्षण मिले। गुरुवार को सभी के सैम्पल लिए जाएंगे। जांच के बाद रिपोर्ट के अनुसार इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। जांच में मिले संदिग्धों को एहतियातन होम क्वारंटीन किया जा रहा है। जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में हुआ। डॉक्टर्स-डे का अवसर होने पर जनप्रतिनिधियों ने स्वयं का स्वागत न कराकर कोरोना योद्धा का कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया। 15 जुलाई तक चलने वाले अभियान के लिए गठित मुख्य और पायलट टीमों के सदस्यों को बचाव, जांच और इलाज के लिए सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर भरत यादव, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डीएमओ अजय कुरील, डीआईओ डॉ. शत्रुघन दाहिया, डॉ. संजय मिश्रा उपस्थित थे।
इन बीमारियों पर भी नजर
अभियान के तहत कोरोना संदिग्धों के अलावा मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, डायरिया, मौसमी बीमारियों, टीकाकरण से छूटी महिलाएं, बच्चे, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, स्ट्रोक, हृदय रोग, 60 वर्ष से अधिक उम्र के गम्भीर बीमारी के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी एकत्रित की जाएगी।

ये है स्थिति:
– 24,42,654 लोगों का जिले में होगा सर्वे
– 11,95,203 व्यक्ति इसमें शहरी क्षेत्र में
– 4,88,531 घर जिले में होने का अनुमान
– 2,39041 घर इसमें शहर क्षेत्र में है
– 08 ब्लॉक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में है
– 2800 पायलेट टीम सर्वे के लिए गठित
– 371 मुख्य टीमें सर्वे के लिए गठित
पहले दिन का सर्वे
– 31,204 घरों में पहुंचीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें
– 1,62,519 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई
– 118 व्यक्ति कोरोना संदिग्ध मिले
– 02 हजार से ज्यादा छूटे हुए टीकाकरण हुए
– 01 हजार के करीब हाइपरटेंंशन के केस मिले
– 01 हजार के करीब अन्य रोग के पीडि़त
सर्वे टीमों को सामग्री
– 75 हजार सर्जिकल ग्लव्स
– 75 हजार सर्जिकल मास्क
– 400 पल्स ऑक्सीमीटर
– 400 नॉन कॉन्टेक्ट थर्मामीटर
– 05 हजार कॉटन सेनेटाइजर
– 10 हजार रेपिड डायग्नोस्टिक किट
– 05 हजार स्ट्रिप क्लोरीन टैबलेट
– 10 हजार स्ट्रिल पैरासिटामॉल
– 75 हजार बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन बैग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो