जबलपुर

20 फीसदी छात्रों ने सेना में जाने दिखाई रुचि

स्कूल स्तर पर पहली बार हुआ आयोजन, 55 फीसदी छात्रों ने मेडिकल फील्ड में जाने की इच्छा, एमएलबी स्कूल में हुआ आयोजन

जबलपुरApr 06, 2019 / 12:47 am

Mayank Kumar Sahu

students are showing an interest in the military

जबलपुर।
अभी तक कॅरियर काउंसलिंग कॉलेज स्तर पर आयोजित की जाती थी, लेकिन एेसा पहली बार था जब सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के कॅरियरर संवारने के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई। शहरी क्षेत्र के लिए शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। देश में बदली परिस्थितियों का असर भी कॅरियर काउंसलिंग के दौरान देखा गया। काउंसलिंग में जहां 20 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सेना में अपना कॅरियर बनाने के प्रति इच्छा जाहिर की तो वहीं 55 फीसदी छात्रों ने बायो, नर्सिंग, फार्मेसी जैसे मेडिकल फील्ड में कॅरियर बनाने की मंशा जाहिर की। जबकि इंजीनियरिंग एवं कामर्स मे 15 फीसदी छात्रों ने आर्टस में 8 फीसदी तो वहीं एग्रीकल्चर में 2 फीसदी छात्रों ने कॅरियर बनाने की बात कही। राज्य स्तरीय रिसोर्स काउंसलर अर्चना अयाची, प्राचार्य प्रभा मिश्रा, नीरजा व्यास आदि ने छात्रों की काउंसलिंग की प्रक्रिया कराई।एप्टीट्यूड टेस्ट के छात्र हुए शामिल

दसवीं कक्षा के छात्रों की आयोजित हुई काउंसलिंग में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि, शासकीय कन्या उमावि चेरीताल, शासकीय उमावि गोहलपुर स्कूल एवं शासकीय उमावि पचपेढ़ी के छात्रों ने सहभागिता की। काउसंलिग की प्रक्रिया पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कराई गई जिसमें काउंसलरों ने विभिन्न क्षेत्रों आईटीआई, पॉलीटेक्निक, वाणिज्य आदि क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने बताया कि पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया था। अगस्त 2018 में हुए छात्रों के एप्टीट्यूट टेस्ट में जिन छात्रों ने सहभागिता की थी उन्हें बुलाया गया था। ग्रामीण क्षेत्र के लिए शासकीय उमावि बरेला में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई।

Home / Jabalpur / 20 फीसदी छात्रों ने सेना में जाने दिखाई रुचि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.