scriptस्कूल स्तर पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ स्टूडेंट्स को मिलेगा सक्सेस मंत्र | students will be teach Personality Development at School level | Patrika News

स्कूल स्तर पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ स्टूडेंट्स को मिलेगा सक्सेस मंत्र

locationजबलपुरPublished: Jul 26, 2019 07:45:13 pm

Submitted by:

sudarshan ahirwa

जिले के 16 स्कूलों में छात्रों को मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी
 

Not a school teacher posted

Not a school teacher posted

जबलपुर. सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें क्षेत्र के अनुसार स्कूलों में रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी। इस व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही अलग-अलग क्षेत्रों में दक्ष बनाया जाएगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान स्कूलों में व्यावसायीकरण योजना के तहत आगे बढ़ रहा है। विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा का दायरा बढ़ाया है।

बताया जाता है व्यावसायीकरण की योजना के तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक के माध्यमिक विद्यालयों में इसे शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी 626 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा चल रही है। अब स्कूल शिक्षा विभाग व्यावसायिक शिक्षा को प्रदेश के 574 स्कूलों में और शुरू करने जा रहा है। इसमें जबलपुर जिले के 16 स्कूलों को शामिल किया गया है। छात्र तीसरे विषय के रूप में व्यावसायिक विषय को चुन सकते हैं। कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी व्यवसायिक शिक्षा में प्रवेश ले सकते हैं।

इन स्कूलों शुरू होगी नवीन व्यावसायिक शिक्षा
स्कूल-ट्रेड का नाम

शासकीय स्कूल बरेला-प्लम्बर
रानी दुर्गावती स्कूल-आईटी
एमएलबी स्कूल-इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर
आधारताल-एग्रीकल्चर
बघराजी-ऑपरेटर होम फरसिंग
पड़रिया-प्लम्बर
रानीताल स्कूल-एग्रीकल्चर
पौड़ा हाईस्कूल-इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर
सिंगौद हाईस्कूल-एग्रीकल्चर
कुशनेर-एग्रीकल्चर
कटंगी स्कूल-प्लम्बर
हाईस्कूल बेलखेड़ा-ब्यूटी
कटंगी कन्या स्कूल-रिटेल
कटंगी बालक स्कूल -प्लम्बर
गांधीग्राम स्कूल-इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर

16 स्कूलों में नवीन व्यवसायिक शिक्षा इसी सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है। ट्रेड के अनुसार छात्रों का चयन करने के लिए कहा गया है।
अजय कुमार दुबे, एडीपीसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो