जबलपुर

रविन्द्र आत्महत्या मामले में नया मोड़, बीस दिन बाद मिला सुसाइड नोट

नकली सोना गिरवी रख किया था धोखा, परेशान रविन्द्र ने की आत्महत्या :- पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, सौंपा सुसाइड नोट

जबलपुरApr 26, 2017 / 12:24 pm

भवानी सिंह

barmer

ढाणी बाजार के पीपली चौक में कुछ दिन पूर्व एक युवक के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। उसकी दुकान से मिले सुसाइड नोट में उसने कुछ युवकों पर कारोबार में धोखा देने का आरोप लगाया है। उसकी पत्नी ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को सुसाइड नोट पेश कर कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि 5 अप्रेल को रविन्द्र (40) पुत्र मेवाराम ने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
नकली सोने से ली उधार की रकम

सुसाइड नोट में आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके पास नकली सोना गिरवी रख बड़ी रकम उधार ले ली। जब वह रुपए वापस लेने गया तो वे लोग मुकर गए तथा उसे ही धमकियां देने लगे। सुसाइड नोट के अनुसार रविन्द्र ने भी रकम किसी और से लाकर दी थी। एेसे में वे लोग उससे रुपए वापस मांगने लगे और वह बीच में फंस गया। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
यूं मिले मृतक के लिखे पत्र

मृतक की पत्नी कमला ने बताया कि उसके पति ने दुकान के गल्ले में सुसाइड नोट रखा था। एेसे में मंगलवार को वह दुकान में बने पानी के टांके से पानी लेने गई। इस दौरान गल्ला खोला तो उसमें सुसाइड नोट मिला।
दो जने लोन कंपनी में धोखाधड़ी के आरोपित

इनमें से दो जने कुछ समय पूर्व मुथूट गोल्ड लोन कंपनी में 74 लाख धोखाधड़ी के मामले में शामिल थे। उन्होंने गोल्ड लोन कंपनी के शाखा प्रबंधक से मिलकर 74 लाख का गबन किया था। इसका मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था। वहीं सुसाइड नोट में भी इन दो युवकों पर नकली साना गिरवी रख धोखा करने का आरोप लगा है।
मृतक की पत्नी ने पेश किए कागजात

रविन्द्र की पत्नी ने कागजात पेश किए हैं। इसमें कई बातें लिखी गई है। सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसकी जांच की जाएगी कि नोट किसने लिखा है? राइटिंग की जांच की जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।- सूराराम, उप निरीक्षक, कोतवाली थाना

Home / Jabalpur / रविन्द्र आत्महत्या मामले में नया मोड़, बीस दिन बाद मिला सुसाइड नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.