scriptजिला जज कार्यालय की फॉल सीलिंग गिरी, कई जज हुए घायल | District judge office roof collapsed | Patrika News

जिला जज कार्यालय की फॉल सीलिंग गिरी, कई जज हुए घायल

locationजबलपुरPublished: May 02, 2017 04:17:00 pm

Submitted by:

​Vineet singh

कोटा के जिला एवं सत्र न्यायधीश और किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष समेत कई जज आज बाल-बाल बच गए। अदालत परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायधीश के कार्यालय में बैठक चल रही थी। इसी दौरान छत का गरदाना गिरने से पूरी फॉल सीलिंग उखड़ कर नीचे गिर गई। जिसमें जिला जज समेत कई जजों को चोटें आई हैं।

District judge office roof collapsed

District judge office roof collapsed

कोटा के जिला एवं सत्र न्यायधीश और किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष समेत कई जज आज बाल-बाल बच गए। अदालत परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायधीश के कार्यालय में बैठक चल रही थी। इसी दौरान छत का गरदाना गिरने से पूरी फॉल सीलिंग उखड़ कर नीचे गिर गई। जिसमें जिला जज समेत कई जजों को चोटें आई हैं। 
जिला एवं सत्र न्यायधीश केदार लाल गुप्ता के कार्यालय में मंगलवार दोपहर को कक्ष में न्यायिक अधिकारियों की बैठक चल रही थी। सीजेएम किशन लाल चौधरी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रमोद कुमार शर्मा आदि बैठक ले रहे थे। इसी बीच अचानक कक्ष की पुरानी छत का गरदाना गिरकर फॉल सीलिंग के ऊपर जा गिरा। गरदना इतना भारी था कि पूरी फॉल सीलिंग पलक झपकते ही नीचे बैठक कर रहे न्यायाधीशों के ऊपर आ गिरी। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश केदार लाल गुप्ता के हाथ में और किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष न्यायधीश गणेशाराम के सिर में चोट लगी। वहीं गणेशराम को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल भेजा गया है। 
एक्सईएन के ठीक करने के आदेश 

फॉल सीलिंग और गरदाना न्यायधीश गणेशराम के सिर पर गिरा। जिससे उन्हें खासी चोट आईं और खून निकलने लगा। अदालत कर्मचारियों ने उन्हें आनन-फानन में एमबीएस हॉस्पीटल में भर्ती कराया। वहीं न्यायधीश केदार लाल गुप्ता के भी हाथ में चोट लगी हैं। उन्हें भी एबीएस हॉस्पीटल ले जाया गया है। हादसे के बाद जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को घटना की जानकारी देने के साथ ही छत का मुआयना कर उसे पूरी तरह ठीक करने को कहा है, ताकि दोबारा कोई हादसा ना हो। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो