जबलपुरPublished: Aug 02, 2023 12:36:48 pm
Mayank Kumar Sahu
कॉलेजों में चौथे चरण की शुरू हो गई प्रवेश प्रकिया, सप्लीमेंट्री के छात्र आवेदन से वंचित, छात्र विभाग का लगा रहे चक्कर
जबलपुर. कॉलेजों में प्रवेश को लेकर अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से शुरू कर दी गई तो वहीं दूसरी और माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में पूरक में आए छात्र परीक्षा आवेदन न करपाने से परेशान हैं। ऐसे छात्रों के लिए न ही प्रोविजनल प्रवेश जैसी कोई प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। सप्लीमेंट्री के छात्र बीच में फंसे हैं। ऐसे छात्र जिला शिक्षा अधिकाकारी कार्यालय तो वहीं कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं। विदित हो कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रकिया का आयोजन किया जा रहा है। स्नातक स्तर पर कॉलेज लेवल काउंसलिंग का चौथा चरण शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी गई है। लेकिन सप्लीेमेंट्री के रुके हुए छात्र पंजीयन करने से वंचित हो गए हैं उनके लिए अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सीटें भरने की समस्या