जबलपुर

dumana tiger safari : भोपाल से आई टीम ने किया सर्वे, डुमना नेचर रिजर्व में जल्द टाइगर के दीदार की जागी उम्मीद

टीम ने टाइगर सफारी के लिए किया सर्वे, 40 हेक्टेयर एरिया में लगेगी 20 फीट ऊंची फेंसिंग

जबलपुरJul 27, 2019 / 09:04 pm

tarunendra chauhan

dumana tiger safari, dumna nature reserve park, project tiger safari, latest Tiger Safari news in hindi, new Tiger Safari in mp, jabalpur Tiger Safari

जबलपुर . जबलपुर. भोपाल की टीम ने टाइगर सफारी के लिए डुुमना नेचर रिजर्व का सर्वे किया। टेक्निकल कंसलटेंट मुकेश दुबे ने नगर निगम और वन विभाग की टीम के साथ डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी की संभावनाएं तलाश कीं। उन्होंने बताया कि डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है, जू नहीं बनाया जा रहा है। 40 हेक्टेयर के बाड़े में टाइगर सफारी होगी। करीब 20 फीट ऊंची फेंसिंगके बीच टाइगर रहेगा और एसी बस में यात्री भ्रमण कर टाइगर का दीदार कर सकेंगे। यह स्थान एयरपोर्ट से 1.7 किलोमीटर दूर है इसलिए टाइगर सफारी बनने की संभावना है। हालांकि प्रपोजल को अंतिम स्वीकृति सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिलेगी।

वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर के कंसल्टेंट मुकेश दुबे ने बताया, मुकुंदपुर में 25 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनी है। जबलपुर में 40 हेक्टेयर एरिया के लिए प्रपोजल बनाया गया है। नेचर रिवर्ज में पर्याप्त एरिया मिल गया है। पहाड़ी और हरियाली के बीच टाइगर सफारी बनाने में कोई बाधा नहीं नजर आ रही है। योजना है कि 40 हेक्टेयर एरिया में 5 मीटर ऊंची और उसके ऊपर घुमावदार फेंसिंग की जाएगी। करीब 20 फुट ऊंची फेंसिंग बनाई जाएगी।

जीपीएस सिस्टम से किया सर्वे
डुमना नेचर रिजर्व में चिह्नित स्थान से एयरपोर्ट की दूरी 1.7 किमी है। कंसल्टेंट के अनुसार एयरपोर्ट से इतनी दूरी पर वन्य प्राणियों के रहवास में हस्तक्षेप नहीं होगा। टीम ने जीपीएस सिस्टम से सर्वे किया। कंसल्टेंट की रिपोर्ट के बाद प्रोजेक्ट को सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सीजेडए) नई दिल्ली में भेजा गया है। सीजेडए की फाइनल रिपोर्ट के बाद ही टाइगर सफारी का रास्ता साफ होगा।

बारिश में पलट गई जीप
डुमना नेचर रिजर्व में सर्वे के दौरान बारिश होने लगी। टीम के सदस्य जीप से गेट की ओर जा रहे थे, उसी दौरान पहिया फिसलने से वाहन पलट गया। हालांकि रफ्तार धीमी होने के कारण किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी।

Home / Jabalpur / dumana tiger safari : भोपाल से आई टीम ने किया सर्वे, डुमना नेचर रिजर्व में जल्द टाइगर के दीदार की जागी उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.