scriptसर्वे में खुलासा : सिहोरा में 4397 अपात्रों ने लिया संबल योजना का लाभ | Survey revealed: 4397 ineligible people took advantage of Sambal schem | Patrika News

सर्वे में खुलासा : सिहोरा में 4397 अपात्रों ने लिया संबल योजना का लाभ

locationजबलपुरPublished: Aug 04, 2019 01:40:27 am

Submitted by:

sudarshan ahirwa

तहसील में 59651 परिवारों को जारी हुए थे कार्ड

system

Survey revealed: 4397 ineligible people took advantage of Sambal schem

जबलपुर. सिहोरा. प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना शुरू की थी, जो अब मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा के नाम से कर दी गई है। योजना के सत्यापन में सिहोरा तहसील में 4397 अपात्र पाए गए हैं, जिन्होंने इस योजना का लाभ लिया है। यह खुलासा सरकार द्वारा कराए गए सर्वे के प्रारंभिक दौर में हुआ है। अपात्रों के नाम संबल योजना सूची से निरस्त करने की कार्रवाई शासन को प्रस्तावित की जा रही है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में प्रारंभ हुई ‘संबल योजना’ में सिहोरा तहसील के नगरी क्षेत्र के 18 वार्डों के 9540 और जनपद पंचायत की 69 ग्राम पंचायतों में 50111 हितग्राही परिवारों ने पंजीयन कराया था। पंजीयन होने के बाद हितग्राहियों को संबल योजना के सभी लाभ मिलना शुरू हो गए थे। योजना में शामिल अंत्येष्टि सहायता (पांच हजार), स्वभाविक मृत्यु होने पर (दो लाख), दुर्घटना मृत्यु (चार लाख) के साथ ही बिजली बिलों में छूट शामिल थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबल योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए योजना की सूची में शामिल हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राही की पात्रता सुनिश्चित हो सके।

निकायों को करवाना था सत्यापन का काम
योजना के भौतिक सत्यापन का काम नगरी क्षेत्र में नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत को कराना था। सत्यापन का काम पहले एक जुलाई से 15 जुलाई तक होना था। काम के पूरा नहीं होने पर शासन ने इसकी तारीख 31 जुलाई कर दी थी। सत्यापन का काम पूरा नहीं होने पर इसकी अगली तिथि 15 अगस्त कर दी गई है।

नपा में 80, जनपद में 48 फीसदी सत्यापन बाकी
संबल योजना सत्यापन के काम में नगर पालिका प्रशासन की हीलाहवाली के चलते एक माह में सिर्फ 20 प्रतिशत सत्यापन का काम पूरा हो सका, वही जनपद पंचायत 52 प्रतिशत सत्यापन का काम पूरा हुआ है। दोनों निकायों को सत्यापन की अंतिम तिथि तक उसे पूरा करना होगा।

संबल योजना के सत्यापन की स्थिति निकाय-पंजीयन-सत्यापन-पात्र-अपात्र
नपा सिहोरा-9540-1920-1338-582
जपं सिहोरा-50111-26511-22696-3815
(नोट- मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजना में 31 जुलाई 2019 तक सत्यापन की स्थिति)

खास खास
1. योजना में पंजीकृत परिवारों का सत्यापन एक जुलाई से शुरू हुआ था
2. शासन ने सत्यापन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई
3. सत्यापन के काम में नपा और जनपद पंचायत के 150 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया
4. नगर पालिका सिहोरा में सिर्फ 20त्न, जनपद पंचायत में 52त्न का सत्यापन

नगर पालिका सिहोरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नया सवेरा योजना का ऑफलाइन सत्यापन 70त्न हो गया जिसे ऑनलाइन दर्ज करने का काम चल रहा है। अंतिम तिथि तक शत्-प्रतिशत सत्यापन का काम पूरा हो जाएगा। सत्यापन में अपात्र हुए हितग्राहियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अब तक शासन से कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
जयश्री चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सिहोरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो