जबलपुर

लक्ष्मण झूला, सुदामा सेतु की तरह इस शहर में बनेगा एमपी का पहला सस्पेंशन ब्रिज, नर्मदा नदी के तीरे होगा निर्माण

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जारी किए टेंडर, पुल बनाने के लिए दो कंपनियों का प्रेजेंटेशन

जबलपुरNov 28, 2017 / 12:19 pm

deepankar roy

Suspension Bridge of Jabalpur will be built along the Narmada river

जबलपुर। ऋषिकेश के लक्ष्मण-राम झूला और द्वारका का सुदामा सेतु। ये नाम सुनते ही आपके दिमाग में सस्पेंशन ब्रिज की अनोखी डिजाइन घूमने लगती है। ऐसा ही पुल जल्द ही प्रदेश में भी आकार लेने जा रहा है। प्रदेश में अपनी तरह की नायाब डिजाइन पर बनने वाला यह पहला सस्पेंशन ब्रिज होगा। इसे तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है। दो कंपनियों ने इस अनोखे पुल के निर्माण में रुचि दिखाई है। कंपनी फायनल होते ही इस पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
भटौली में होगा निर्माण
प्रदेश के पहले सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण जबलपुर में नर्मदा नदी के पास होगा। इसके लिए भटौली के नजदीक जगह चुनी गई है। पुल निर्माण के लिए ऐसी जगह चुनी जा रही है जिस पर चलकर नर्मदा के दर्शन करने के साथ ही आसपास की प्राकृतिक सौंदर्य को भी पर्यटक निहार सके। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार की गई सस्पेंशन ब्रिज निर्माण योजना के तहत फिलहाल इंदौर एवं भोपाल की दो कंपनी ने पुल के मॉडल पर प्रेजेंटेशन दिया है।
125 फीट मीटर लंबाई
नर्मदा के पास भटौली में बनने जा रहे सस्पेंशन ब्रिज की लंबाई करीब 125 मीटर होगी। प्रारंभिक प्रस्तावित के मुताबिक यह ब्रिज भटौली के पास नर्मदा किनारे पर सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र से बनकर भटौली कुण्ड तक बनेगा। जिसे स्मार्ट सिटी द्वारा कम्पनी से डिजाइन बिल्ड एण्ड ट्रांसफर मॉडल के आधार पर लिया जाएगा।
बिना लागत तय किए हो जाएगा निर्माण
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने फिलहाल इस ब्रिज के निर्माण की लागत तय नहीं की है। यह भी संभवत: पहली बार होगा जब ब्रिज का निर्माण उसकी लागत को निर्धारित किए बगैर ही करा लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जिस कंपनी द्वारा इस सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा वह अप्रूव्ड की गई ड्राइंग के साथ इसे तैयार करेगी। इसके बाद जितनी भी लागत होगी उसका भुगतान कर दिया जाएगा।
वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक
नर्मदा नदी के तट पर तैयार किए जाने वाले इस सस्पेंशन ब्रिज में वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित होगी। यह पूर्णत: पैदल पुल होगा। जिस पर चलकर पर्यटक ब्रिज के साथ नर्मदा तट के सौंदर्य को निहार सकेंगे।
पर्यटक क्षेत्र का विस्तार
भटौली में सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण होने से शहर में पर्यटक क्षेत्र का विस्तार होगा। सूत्रों के अनुसार इस ब्रिज का स्ट्रैक्चर कुछ ऐसा डिजाइन कराए जाने की योजना है कि वह पर्यटकों को आकर्षित करें। इसके साथ ही भटौली के आसपास प्राकृतिक सुंदरता के बीच नर्मदा के विहंगम दृश्य का दर्शन संभव होगा। धार्मिक पर्यटन केंद्र के नक्शे में उभर रहे ग्वारीघाट क्षेत्र में पर्यटकों के लिए यह ब्रिज नए आकर्षण का केंद्र होगा।

Home / Jabalpur / लक्ष्मण झूला, सुदामा सेतु की तरह इस शहर में बनेगा एमपी का पहला सस्पेंशन ब्रिज, नर्मदा नदी के तीरे होगा निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.