scriptइंदौर को स्वच्छता में पछाडऩे तैयार हुआ अब ये शहर, ऐसे कर रहा संघर्ष | swachh survekshan 2020, jabalpur make no 1, beat indore city | Patrika News

इंदौर को स्वच्छता में पछाडऩे तैयार हुआ अब ये शहर, ऐसे कर रहा संघर्ष

locationजबलपुरPublished: Dec 19, 2019 12:26:53 pm

Submitted by:

Lalit kostha

इंदौर को स्वच्छता में पछाडऩे तैयार हुआ अब ये शहर, ऐसे कर रहा संघर्ष
 

clean_india.jpg

इंदौर को स्वच्छता में पछाडऩे तैयार हुआ अब ये शहर, ऐसे कर रहा संघर्ष

जबलपुर. शहरभर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग रहे हैं। सफाई व्यवस्था फिर बेपटरी हो गई है। ओडीएफ सर्वे के लिए टीम आने से पहले जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों की पूरी टीम मैदान में उतार दी गई थी। शहर को स्वच्छता में नं 1 बनाने की बात कही गई, लेकिन टीम वापस जाते ही सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जबकि, अभी स्वच्छता रैंकिं ग के लिए पांच हजार पांच सौ अंक का इ्ितहान बाकी है।

 

kachra_01.jpg

साढ़े पांच हजार अंकों के लिए करना है संघर्ष
सर्वे टीम के लौटते ही सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी
सडक़ों-चौराहों पर फैल रहा कचरा

 

 

kachra_02.jpg
यह है स्थिति
06 हजार अंक हैं स्वच्छता रैंकिं ग के
500 अंकों के लिए ओडीएफ सर्वे हुआ
5500 अंकों के लिए जोर लगाना है अब
kachra_03.jpg

सफाई व्यवस्था को रिव्यू करेंगे, जिन इलाकों में कचरा उठने संबंधी समस्या आ रही है, क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि कचरा संग्रहण की व्यवस्था हर हाल में सुधारी जाए।
– आशीष कुमार, आयुक्त, नगर निगम
kachra_04.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो