scriptकोरोना को लेकर बरतें अतिरिक्त सावधानी, जबलपुर में 500 के करीब पहुंचा आंकड़ा | Take care about Corona, the figure reached around 500 in Jabalpur | Patrika News

कोरोना को लेकर बरतें अतिरिक्त सावधानी, जबलपुर में 500 के करीब पहुंचा आंकड़ा

locationजबलपुरPublished: Jul 09, 2020 10:23:26 pm

आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब एवं जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लेब से आज गुरुवार की रात तक 21 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं.

corona

corona

जबलपुर. कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा गया है. मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब एवं जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लेब से आज गुरुवार की रात तक 21 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं.
अब तक मिली तीन अलग- अलग रिपोर्ट का ब्यौरा
मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना संक्रमण के नौ और प्रकरण सामने आये हैं। नये मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों में पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर जानकी नगर अहिंसा चौक विजयनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, नई दिल्ली से 3 जुलाई को स्पेशल ट्रेन द्वारा जबलपुर आई कालकाजी नई दिल्ली निवासी 50 वर्ष की महिला, आमानाला बस्ती चंद्रशेखर वार्ड निवासी सब्जी विक्रेता की 14 साल की बेटी, माँ रेवा डेयरी के संचालक उपरेनगंज बीएसएनएल ऑफिस के पास छोटाफुहारा निवासी 28 वर्षीय युवक , आज ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये शान्ति नगर दमोह नाका निवासी व्यक्ति की पत्नी उम्र 48 वर्ष, पूर्व में पाये गये संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लाल स्कूल के पास गढ़ा फाटक निवासी 75 एवं 34 वर्ष के पुरुष , राधाकृष्णन वार्ड झंडा चौक भानतलैया निवासी 47 वर्ष की महिला तथा 26 वर्ष का युवक शामिल है। इन्हें मिलाकर जबलपुर कोरोना संक्रमितों की संख्या 496 हो गई है। इनमें से 382 स्वस्थ हो गये हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 100 हो गये हैं।
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आज गुरुवार की दोपहर मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के छह और पॉजिटिव केस सामने आये हैं। नये कोरोना संक्रमितों में छोटी ओमती में राम मंदिर के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। इनमें पूर्व में पॉजिटिव मिली महिला का 25 वर्षीय पुत्र और पति उम्र 51 साल तथा 25 वर्ष की आयु का परिवार का एक अन्य सदस्य शामिल है। एक ही परिवार के इन तीन सदस्यों के अलावा कोरोना पॉजिटिव मिले तीन अन्य व्यक्तियों में बलराम आटा चक्की के सामने प्रेमसागर पुलिस चौकी के पास रहने वाला 15 साल का किशोर, आईटीआई चुंगी के पास राजीव गांधी नगर निवासी 27 वर्षीय महिला तथा शांति नगर दमोह नाका राजीव गांधी वार्ड निवासी 53 वर्ष का पुरुष शामिल है।
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार को मिली जाँच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी 58 साल की महिला, उड़िया मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 8 साल की बच्ची, रामनगर लाल स्कूल के पास गढ़ा फाटक निवासी 6 साल का बालक, इसी क्षेत्र में रहने वाला 27 साल का युवक तथा उड़िया मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय पुरुष एवं उनकी पत्नी उम्र 48 वर्ष शामिल है। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो