जबलपुरPublished: Jul 09, 2023 02:01:58 pm
Lalit kostha
मृत बहन की आत्मा घूम रही थी घर में, तांत्रिक बाबा ने 35 लाख लेकर ऐसे दिलाई मुक्ति कि...
घर को बना दिया तंत्र-मंत्र का केन्द्र, पूरा परिवार आत्मा से हुआ त्रस्त
जबलपुर. बहन की मौत के बाद उसका साया घर पर ही मंडराता रहा। भटकती आत्मा पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। घर व्यापार सब तबाह होने लगा था, तभी उम्मीद की एक किरण के रूप में तांत्रिक बाबा मिला। पहले कुछ दिन तो सबकुछ ठीक-ठाक चला। किंतु थोड़े दिनों के बाद परिवार आत्मा से कम, तांत्रिक बाबा से ’यादा डरने लगा। देखते ही देखते परिवार की सुख समृद्धि खत्म होने लगी। लाखों रुपए बाबा ने क्रिया कलापों में खर्च करवा दिए। फिर आगे....