जबलपुरPublished: May 27, 2023 11:46:30 am
Lalit kostha
#Tattoo टैटू दे रहा युवाओं को गम्भीर बीमारी, हेपेटाइटिस बी समेत इनके बन रहे शिकार
जबलपुर. शहर के युवाओं में टैटू बनवाने का चलन बढ़ता जा रहा है। इनमें से ज्यादातर को पता नहीं होता कि यह टैटू उन्हें हैपेटाइटिस बी जैसी गम्भीर बीमारी दे सकता है। इसका खुलासा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों की स्टडी में हुआ है। यहां हेपेटाईटिस से पीड़ित लगभग 50 प्रतिशत मरीज ऐसे पाए गए, जिन्होंने टैटू बनवाया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार टैटू बनवाने में उपयोग किए जाने वाले साधन या निडिल को स्टरलाइज नहीं करना हेपेटाइटिस बी के संक्रमण का बड़ा कारण है।