जबलपुर

ट्रांसपोर्टर्स ने लाखों रुपयों के ट्रकों को कटवा दिया कबाड़ में, फिर सामने आई ये सच्चाई

ट्रांसपोर्टर्स ने लाखों रुपयों के ट्रकों को कटवा दिया कबाड़ में, फिर सामने आई ये सच्चाई

जबलपुरJul 22, 2020 / 04:09 pm

Lalit kostha

truck to junkyard

जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एक ट्रांसपोर्टर्स परिवार के खिलाफ लाखों रुपए की टैक्स चोरी के मामले में धोखाधड़ी और साजिश रचने का प्रकरण दर्ज किया है। ट्रांसपोर्टर्स ने पत्नी और बेटे के नाम के छह ट्रकों को बिना टैक्स जमा किए कबाड़ी को बेच कर खुर्द-बुर्द कर दिया। इन ट्रकों पर 46.50 लाख रुपए से अधिक का टैक्स बकाया था। आरोपी ने ट्रकों को कबाड़ में कटवाने के लिए नियमों का भी पालन नहीं किया।

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई : ट्रांसपोर्टर्स सहित उसकी पत्नी, बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
छह ट्रकों पर 46.50 लाख टैक्स बकाया, कटवा दिया कबाड़ में
जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2017 को ईओडब्ल्यू को एक शिकायत मिली। इसमें कहा गया था कि ट्रांसपोर्टर्स राजेंद्र अग्रवाल, उसकी पत्नी सुषमा अग्रवाल और बेटे रोहित अग्रवाल के नाम पर छह ट्रक थे। ट्रकों पर पांच लाख से 11 लाख रुपए टैक्स बकाया था। इसके बावजूद ट्रांसपोर्टर्स परिवार ने ट्रकों को कबाड़ी को बेच कर खुर्द-बुर्द कर दिया। इसकी जांच निरीक्षक एसएस धामी कर रहे थे। निरीक्षक धामी ने ट्रांसपोटर्स और परिवहन कार्यालय से जानकारी ली। टैक्स चोरी की पुष्टि होने के बाद भोपाल मुख्यालय में नौ जुलाई को एफआईआर दर्ज कर विवेचना के लिए फाइल जबलपुर ईओडब्ल्यू को भेजी गई।

शिकायत की जांच में अरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर खुद को लाभ पहुंचाने की नीयत से आपराधिक साजिश रचकर ट्रकों को कबाडिय़ों के माध्यम से कटवाकर खुर्द-बुर्द करना प्रमाणित पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
नीरज सोनी, एसपी, ईओडब्ल्यू, जबलपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.