scriptइनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के साथ टैक्स देने वाले भी बढ़ गए | Taxpayers increased with filed income tax returns | Patrika News

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के साथ टैक्स देने वाले भी बढ़ गए

locationजबलपुरPublished: Jan 13, 2022 05:41:47 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर कार्यालय के अंतर्गत 6 लाख हुए करदाता: राजस्व में भी वृद्धि

office of the Commissioner of Income Tax in Jabalpur

Jabalpur.The Income Tax Department is alerting taxpayers for income tax returns. SMS is being sent to their mobile phones. The message is coming to the authorized email.

जबलपुर। आयकर दाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबलपुर प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत जबलपुर सहित अन्य जिलों में करदाताओं की तादाद 6 लाख से ऊपर हो गई है। इसमें अकेले जबलपुर क्षेत्र की संख्या डेढ़ लाख से ऊपर है। इसी प्रकार रिटर्न जमा करने के फायदों को देखते इसे जमा करने वाले भी बढ़ रहे हैं। इन तमाम चीजों का फायदा कहीं न कहीं राजस्व संग्रहण पर पड़ता है। इसमें वृद्धि होती है।
प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत जबलपुर सहित करीब 18 जिलों में कई बड़ी सरकारी और निजी कंपनियां स्थापित हैं। इनमें कोलफील्ड्स कंपनियां, रेलवे, आयुध निर्माणियां, सीमेंट फैक्ट्री और कई तरह के खनिजों की खदानें शामिल हैं। इनमें बड़ी संख्या में करदाता हैं। नए व्यवसाय भी इस क्षेत्र में पहले की तुलना में बढ़े हैं। इसलिए रिटर्न और कर जमा करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे सरकारी खजाना भी तेजी से भरने लगा है।

पहले स्लैब में ज्यादा संख्या
आयकर के अलग-अलग स्लैब में पहले स्लैब में करदाताओं की संख्या ज्यादा है। पांच लाख से ज्यादा की आय पर कर लगता है। आयकर सूत्रों के अनुसार इसी स्लैब में सबसे ज्यादा करदाता हैं। इनकी संख्या साढ़े चार लाख से ज्यादा है। बाकी स्लैब में कम संख्या में करदाता हैं। इस साल आयुक्त कार्यालय को करीब 32 सौ करोड़ का कर संग्रहण का लक्ष्य मिला है। इसकी वसूली भी करदाताओं से की जा रही है।

सात लाख से ज्यादा रिटर्न
रिटर्न जमा करने वालों की तादाद भी पिछले सालों के मुकाबले बढ़ी है। इस साल बिना ऑडिट वाली रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया था। ऐसे में काफी संख्या में लोगों ने इसे जमा किया है। रिटर्न जमा करने से होने वाले फायदों को लेकर भी इस तरफ रुझान बढ़ा है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस अवधि में प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय के जिलों में करीब सात लाख रिटर्न जमा की गईं। इसमें ज्यादातर कर चुकाने वाले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो