scriptशिक्षक पात्रता परीक्षा, धीमे सर्वर से हुए परेशान परीक्षार्थी | Teacher Eligibility Test, Trouble Tester with Slow Server | Patrika News

शिक्षक पात्रता परीक्षा, धीमे सर्वर से हुए परेशान परीक्षार्थी

locationजबलपुरPublished: Mar 03, 2019 10:33:39 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

पात्रता परीक्षा का रविवार को हुआ आयोजन, दूसरे जिलों से पहुंचे छात्र

Teacher Eligibility Test, Trouble Tester with Slow Server

Teacher Eligibility Test, Trouble Tester with Slow Server

जबलपुर।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार को शहर में हुआ। परीक्षा को लेकर जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा देने पहुंचे अधिकांश परीक्षार्थी दूसरे जिलों के शामिल थे। नरसिंहपुर, शहडोल, मंडला, कटनी, दमोह, डिंडौरी आदि जिलों से परीक्षार्थियों के लिए जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, तेगबहादुर सिंह खालसा कॉलेज, तक्षशिला कॉलेज, एसजीबीएम कॉलेज आदि सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा सेंटरों में छात्रों को सर्वर धीमा होने की समस्या से परेशान होना पड़ा। छात्रों ने बताया कि पेज पर क्लिक करने के दौरान लंबा समय लग रहा था। शिकायत करने पर तकनीकी कारण बताया गया। ऑनलाइन परीक्षा सुबह की पाली में 9.30 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर की पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5.0 बजे के बीच आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिस तरह से प्रश्न सिलेबस से हटकर पूछे गए थे लेकिन सोशलॉजी में प्रश्न आसान रहे। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से करीब 4.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। विषय वार परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 16 फरवरी से आयोजित की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो