scriptकॉलेज के प्राध्यापक पढ़ाने के साथ अब करेंगे ये काम | teacher teaching of college this work will be done now | Patrika News

कॉलेज के प्राध्यापक पढ़ाने के साथ अब करेंगे ये काम

locationजबलपुरPublished: Jul 04, 2018 04:32:54 pm

Submitted by:

deepankar roy

प्राध्यापक उच्च शिक्षा विभाग में सातवां यूजीसी वेतनमान देने में हीलाहवाली करने का लगा रहे आरोप

teacher teaching of college this work will be done now

teacher teaching of college this work will be done now

जबलपुर। शासकीय कॉलेजों में नियुक्त प्राध्यापक शासन की मनमानी से नाराज होकर अब क्रमबद्ध आंदोलन धरना देंगे। क्रमबद्ध आंशिक धरने के साथ प्राध्यापक अपने शिक्षकीय कार्य का भी निर्वहन करेंगे, ताकि शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो। प्राध्यापक उच्च शिक्षा विभाग में सातवां यूजीसी वेतनमान देने में हीलाहवाली करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शासन सभी विभागों में सातवां यूजीसी वेतनमान दे रहा है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में यह लागू नहीं किया जा रहा है। यह जानकारी प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने महाकोशल कॉलेज में पत्रवार्ता में दी।


उच्च शिक्षा विभाग में इसे लागू किए जाने पर हीलाहवाली की जा रही है
संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण शुक्ल ने कहा कि शासन द्वारा सभी विभागों में सातवां यूजीसी वेतनमान दिया जा रहा है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में इसे लागू किए जाने पर हीलाहवाली की जा रही है। सम्भागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्रसिंह राजपूत, डॉ. भरत तिवारी, डॉ. टीआर नायडू ने कहा कि आंदोलन में सभी कॉलेजों के अतिरिक्त रादुविवि प्राध्यापक संघ भी शामिल है। पांच जुलाई से शुरू होने वाले आंदोलन के तहत महाकोशल कॉलेज में शाम चार से पांच बजे तक धरना दिया जाएगा। धरने के माध्यम से शासन तक अपनी बात पहुंचायी जाएगी। प्राध्यापक चाहते तो शिक्षण व्यवस्था भी ठप्प कर सकते थे लेकिन क्रमबद्ध धरने को इससे दूर रखा गया है। धरना इस प्रकार दिया जाएगा कि ताकि शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो।


एडमीशन सम्बंधी कार्य पूरे किए जाएंगे
इसके पूर्व एडमीशन सम्बंधी कार्य पूरे किए जाएंगे। छात्रों अभिभावकों से चार बजे के पहले पहुंचने की अपील प्राध्यापक संघ ने की है। छह जुलाई को होमसाइंस कॉलेज, सात को साइंस कॉलेज, नौ को रादुविवि, 10 को मानकुंवर बाई, 11 को ओएफके कॉलेज, 12 को कन्या रांझी कॉलेज एवं 13 को कृषि विवि मे आंदोलन होगा। पत्रवार्ता के दौरान डॉ. राजकुमार रजक, डॉ. सुनील वाजपेयी, डॉ. राजेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो