scriptTeachers Day : इस शहर में चार साल से किसी को नहीं मिला राष्ट्रपति पुरस्कार | Teachers Day Award | Patrika News

Teachers Day : इस शहर में चार साल से किसी को नहीं मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

locationजबलपुरPublished: Sep 05, 2018 01:48:29 am

Submitted by:

reetesh pyasi

ऑनलाइन प्रक्रिया के बावजूद रुझान कम
 

state teacher award by up govt on Teachers Day 2018

teachers day 2018 gift and ideas

जबलपुर। शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय सम्मान के लिए पिछले चार साल से जिले से कोई भी शिक्षक नहीं चुना गया है। इस बार मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए मात्र 13 आवेदन ही जिले से पहुंचे। जिले में वर्ष 2014 के बाद से राष्ट्रीय स्तर के लिए कोई भी शिक्षक चुना नहीं जा रहा है। 16 साल में पांच शिक्षक ही इस उच्च सम्मान को छू पाए।
हजारों शिक्षक, मात्र 13 आवेदन- जिले में शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की संख्या करीब २० हजार है। शिक्षकों का इतना बड़ा कुनबा होने के बाद भी जिले से केवल 13 शिक्षकों ने ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जिले से एक शिक्षक का राज्यस्तर सम्मान के लिए चयन हुआ है। यह गौरव की बात है। संभाग से नरसिंहपुर जिले से कोई भी शिक्षक नहीं आया है।

राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक
वर्ष 2015 से 2018-निरंक
वर्ष 2014-डॉ.बीएल मिश्रा
वर्ष 2009-रविंद्र गुप्ता एवं अब्दुल सत्तार
वर्ष 2007-अनिल भूषण द्विवेदी
वर्ष 2002-चंद्रा स्वर्णकार

राज्यस्तर के लिए इनका चयन
जबलपुर-सुधा उपाध्याय, सहायक अध्यापक
कटनी- मंगलदीन पटेल, अध्यापक
सिवनी- मो.साबिर खान, सहायक शिक्षक
मंडला- अमीरान मरावी, प्रधान अध्यापक
छिंदवाड़ा- अभिलाषा भांगर, वरिष्ठ अध्यापक
डिंडौरी- लल्ला सिंह गौतम, उच्च श्रेणी शिक्षक
बालाघाट- अंजली अशाटकर सहायक शिक्षक
यह भी रही समस्या
सम्मान के लिए शिक्षकों द्वारा रुचि न लेना
जागरूक करने में विभाग की उदासीनता
ऑनलाइन प्रक्रिया से वाकिफ न होना
अंतिम समय पर प्रक्रिया की जानकारी मिलना
तकनीकी दिक्कतों सर्वर लिंक फेल होना
इन मापदंडों पर नहीं उतरे खरे
20 साल पढ़ाने का अनुभव
शिक्षक का ट्रेक रेकॉर्ड
अपराधिक प्रकरण, शिकायतें न होना
जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्य
शिक्षक की कक्षा का परिणाम
बच्चों के हित में किए गए इनोवेशन
किताबों का लेखन, शोध प्रबंधों का प्रकाशन
शिक्षक की क्लास में उपस्थिति
राज्यस्तर पर आयोजित सेमिनार
बच्चों की मदद, नशा मुक्ति के लिए काम
जिले से एक शिक्षक का राज्यस्तर सम्मान के लिए चयन हुआ है। यह गौरव की बात है। संभाग से नरसिंहपुर जिले से कोई भी शिक्षक नहीं आया है।
कामनी कश्यप, जेडी एजुकेशन

जिले मे कई अच्छे शिक्षक स्कूलों में हैं। कई शिक्षक नवाचार के माध्यम से अच्छा काम भी कर रहे हैं लेकिन समय पर जानकारी न मिलना, तकनीकी दिक्कतों, रुझान न होने के चलते भी आवेदन नहीं कर पाते।
डॉ. बीएल मिश्रा, पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो