scriptअब शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा, फेल हुए तो होगी कड़ी कार्रवाई | teachers will have to give exam in mp to avoid suspension | Patrika News

अब शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा, फेल हुए तो होगी कड़ी कार्रवाई

locationजबलपुरPublished: Oct 14, 2019 03:03:49 pm

Submitted by:

abhishek dixit

अब शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा, फेल हुए तो होगी कड़ी कार्रवाई

teacher_3.jpg

MP Board exams,MP Board Datesheet,

जबलपुर. स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा में फिसड्डी साबित हुए शिक्षकों की पढ़ाई की योग्यता को परखने जा रहा है। यदि इस बार शिक्षक खरे नहीं उतरते हैं तो उन्हें स्कूलों से हटाया जा सकता है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों का इम्तिहान लिया जाएगा।

जबलपुर संभाग से करीब 200 शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी। प्रदेश में खराब परिणाम देने वाले 5866 शिक्षकों की प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। जिसमें 23 फीसदी शिक्षक परीक्षा में पास नहीं हो सके। यानी 1371 शिक्षक फेल हो गए।

जबलपुर संभाग में करीब 1300 शिक्षकों में 200 शिक्षक फेल हो गए थे। परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों को सेवानिवृत्ति या डिमोशन करने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

जिले की स्थिति
24 हाईस्कूलों का परिणाम 30 से नीचे
09 हायर सेकेंडरी का परिणाम 35 से नीचे
198 शिक्षकों का प्रदर्शन खराब
200 जबलपुर संभाग के शिक्षक निशाने पर

स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभाग गंभीर है। शिक्षकों की परीक्षा ली जा रही है। फेल होने पर कार्रवाई की जाएगी सभी विकल्प खुले रखे गए हैं।
जयश्री कियावत, कमिश्नर, लोक शिक्षण संचालनालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो