scriptमध्यप्रदेश की इस यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ को मिलेगा सातवां वेतनमान, विभाग ने जारी किए आदेश | Teaching staff of rani durgawati university will get seventh pay scale | Patrika News

मध्यप्रदेश की इस यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ को मिलेगा सातवां वेतनमान, विभाग ने जारी किए आदेश

locationजबलपुरPublished: Dec 27, 2019 07:05:05 pm

Submitted by:

abhishek dixit

मध्यप्रदेश की इस यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ को मिलेगा सातवां वेतनमान, विभाग ने जारी किए आदेश

Teachers 7th pay commission: अध्यापकों को दिए जाने की नहीं हो सकी तैयारी! नवंबर के बाद भी हाथ आया बस इंतजार

Teachers 7th pay commission: अध्यापकों को दिए जाने की नहीं हो सकी तैयारी! नवंबर के बाद भी हाथ आया बस इंतजार

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में टीचिंग स्टाफ और कर्मचारियों सातवां वेतनमान मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग का आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन पहुंचा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सातवें वेतनमान की राशि की व्यवस्था विश्वविद्यालय को खुद करना होगा। विश्वविद्यालयों को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार सातवां वेतनमान देने और इसे लागू करने की तिथि का निर्धारण करने के लिए अधिकृत किया गया है। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने सभी कुलसचिवों को यह आदेश जारी किया है।

शैक्षणिक संवर्गों के लिए विश्वविद्यालयों में पदस्थ कुलपति, प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रंथपाल, संचालक, सहायक संचालक शारीरिक शिक्षा को एक जनवरी 2016 से यूजीसी पुनरीक्षित सातवां वेतनमान देने की स्वीकृति दी गई है।

सरकार से नहीं मिलेगी मदद
सातवां वेतनमान देने के लिए विश्वविद्यालयों को वित्तीय भार स्वयं के स्रोतों से वहन करना होगा। इसके लिए राज्य शासन की ओर से दिए जाने वाले अनुदान अथवा राशि में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की जाएगी।

विवि के टीचिंग स्टाफ को सातवां वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसकी व्यवस्था विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर करनी होगी।
प्रो. कमलेश मिश्रा, रजिस्ट्रार रादुविवि

ट्रेंडिंग वीडियो