scriptपढ़ें कैसे चाकूबाजी की छोटी सी घटना दो परिवारों को बना दी जानी दुश्मन | Tension after firing in two groups in Jabalpur | Patrika News

पढ़ें कैसे चाकूबाजी की छोटी सी घटना दो परिवारों को बना दी जानी दुश्मन

locationजबलपुरPublished: Mar 15, 2019 10:40:18 am

Submitted by:

santosh singh

एसपी ने ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित करने की बात कही, दूसरे दिन भी तनाव के चलते तैनात रहा बल

रंजिश में मारी गोली

रंजिश में मारी गोली

जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत दुर्गा चौक में बुधवार शाम को दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना में शामिल फरार आरोपियों पर एसपी ने ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित करने की बात कही है। तनाव को देखते हुए गुरुवार को भी दुर्गा चौक में पुलिस बल तैनात रहा। चाकू मारने पर शुरू हुआ था विवाद दुर्गा चौक में सोनकर और मराठा परिवार के बीच ढाई साल से दुश्मनी की चिंगारी सुलग रही है। मराठा परिवार के एक व्यक्ति पर सोनकर परिवार की तरफ से चाकू से जानलेवा वार कर दिया गया था। इसके बार मराठा परिवार के 20 अक्टूबर 2017 को कोमल सोनकर पर फायरिंग कर हत्या की कोशिश की। इस प्रकरण में अनिल, अभिलाष, धीरेंद्र, पंकज, बंटी, अस्सू, नितिन, अंकित व शेखर आरोपी बने थे। बाद में सात दिसम्बर 2017 को कोमल सोनकर की उक्त लोगों ने घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस यहां हुई फेल- -दो साल पहले कोमल हत्या के बाद कई दिनों तक हंगामा हुआ था -दोनों ही पक्षों की तरफ से फायरिंग की गई, तो उनके पास से हथियार कहां से आए -डेढ़ महीने पहले मराठा परिवार के लोग जमानत पर छूटे तो पुलिस क्यों नहीं नजर रख रही थी हनुमानताल फायरिंग प्रकरण में फरार आरोपियों पर इनाम- पुलिस ने दुर्गा चौक निवासी नरेश सोनकर पर फायर करने के मामले में फरार बंटी मराठा व अंकित मराठा पर इनाम घोषित किया है। वहीं बंटी मराठा के दोस्त खेरमाई मंदिर के पास रहने वाले शिवम बागरी को गोली मारने के प्रकरण में फरार आरोपी डिंपल सोनकर सहित अमन सोनकर, ज्ञानचंद व शिवचरण सोनकर पर इनाम घोषित किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो घटना से जुड़े कुछ और लोग हिरासत में लिए गए हैं। इन बदमाशों पर भी इनाम घोषित शहर के हनुमानताल और अधारताल में दर्ज तीन प्रकरणों में महिला सहित फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी ने गुरुवार को ढाई से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया। आरोपियों की तलाश हत्या के प्रयास, अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के प्रकरणों में पुलिस को लम्बे समय से है। हत्या के प्रयास में समीर की तलाश एसपी अमित सिंह ने बताया कि हनुमानताल में 2016 में दर्ज हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के प्रकरण में तीन लोग आरोपी बनाए गए थे। पिंकू काला और सौरभ पत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पसियाना मोहल्ला गोहलपुर निवासी समीर फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। अमानत में ख्यानत में महिला की तलाश 12 मार्च 2018 में हनुमानताल में दर्ज अमानत में खयानत के प्रकरण में दम्पती को आरोपी बनाया गया था। पति देवी सिंह चढ़ार गिरफ्तार हो चुका है। करकबेल ठेमी नरसिंहपुर निवासी उसकी पत्नी सुषमा चढ़ार फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर ढाई हजार का इनाम घोषित किया गया। धोखाधड़ी में सुरेश की तलाश अधारताल में 20 अप्रैल 2017 को दर्ज धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रकरण में सुरेश दुबे, दीपक दुबे, प्रदीप दुबे और श्याम सुंदर झारिया आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सीओडी कॉलेानी अधारताल निवासी सुरेश दुबे फरार है। उसकी गिरफ्तारी या सूचना देने वालों को ढाई हजार रुपए इनाम मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो