scriptइस एयरपोर्ट पर न उतरने दिए गए न पार्क करने दिए गए विमान , फिर क्या हुआ विमानों के साथ…पढ़ें | The airport has been parked full, then what happened with the planes | Patrika News

इस एयरपोर्ट पर न उतरने दिए गए न पार्क करने दिए गए विमान , फिर क्या हुआ विमानों के साथ…पढ़ें

locationजबलपुरPublished: Apr 26, 2019 08:39:23 pm

Submitted by:

virendra rajak

फ्लाइट्स लेट

The airport has been parked full, then what happened with the planes

The airport has been parked full, then what happened with the planes

पीएम मोदी आये तो फुल हो गई इस एयरपोर्ट की पार्किंग

एक एयरक्राफ्ट, तीन हैलीकॉप्टर से पैक हुई एयरपोर्ट की पार्र्किंग
मुंबई और हैदराबाद से आने वाली उड़ाने हुई लेट, पीएम के टेकऑफ करने के बाद आई फ्लाइट्स

जबलपुर, डुमना एयरपोर्ट की पार्र्किंग शुक्रवार को फुल हो गई। कारण था, यहां तीन हैलीकॉफ्टर और एक एयरक्राफ्ट के पार्क होने का। यह हैलीकॉफ्टर और एयरक्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर आए थे। यह एयरक्राफ्ट और हैलीकॉफ्टर दो घंटे तक एयरपोर्ट पर पार्क रहे, जिस कारण जबलपुर आने वाली दो और जबलपुर से जाने वाली एक फ्लाइट लेट लगभग दो घंटे हो गई। प्रधानमंत्री के आने के कारण एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सख्त सुरक्षा रही।
प्रधानमंत्री एयरपोर्ट में पहुंचे:-04.09 बजे
एयरपोर्ट से टेकऑफ हुए:-06.13 बजे
जानकारी के अनुसार मुंबई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट चार बजकर दस मिनिट पर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करती है, लेकिन पार्र्किंग न होने के कारण यह फ्लाइट मुंबई से दो घंटे देरी से रवाना हुई और पीएम के रवाना होने के बाद जबलपुर पहुंची। बाद में इसी फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले यात्री रवाना हुए। वहीं हैदराबाद से आकर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट भी इसी कारण से लेट हुई।
मुंबई से उड़ान-2.10बजे
जबलपुर पहुंचने का समय:-4.10
जबलपुर से उड़ान:-4.30 बजे
दिल्ली पहुंचने का समय:-6.40 बजे
हैदराबाद से उडऩे का समय:-03.05 बजे
जबलपुर पहुंचने का समय:- 4.40 बजे
जबलपुर से उड़ान:- 8.30 बजे
हैदराबाद पहुंचने का समय:- 11.30 बजे
टर्मिनल तक पहुंचाए फ्लायर्स, अटेडर बाहर
दिल्ली और हैदराबाद जाने वाले फ्लायर्स नियत समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उन्हें छोडऩे आए अटेंडर्स को जहां मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया, वहीं फ्लायर्स को उनका बुकिंग पेपर देखने के बाद टर्मिनल बिल्डिंग तक भेजा गया। जहां उन्हें फ्लाइट्स का इंतजार करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो