script

ऐसा एयरपोर्ट, जहां बनेगा बाइपास

locationजबलपुरPublished: Dec 05, 2019 08:54:41 pm

Submitted by:

virendra rajak

50 प्रतिशत कार्य हो सका अब तक, दूसरी सडक़ मिलने पर होगा शेष कार्य

Gang kidnaps women smugglers from Customs officials, flees with gold : Chennai Airport

Gang kidnaps women smugglers from Customs officials, flees with gold : Chennai Airport

जबलपुर.डुमना एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण फिलहाल धीमा है। कारण है डुमना एयरपोर्ट से होकर गुजरने वाली ककरतला की रोड़। ककरतला के रहवासियों के लिए एयरपोर्ट के पास से बाइपास सडक़ बनाने का प्रस्ताव है। हाल ही में इसका एस्टीमेट जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो सकेगा। जिसके बाद रनवे का कार्य आगे बढ़ेगा।
यह है परेशानी
डुमना एयरपोर्ट के पीछे ककरतला गांव है। यहां सैकड़ों ग्रामीण रहते हैं। वे डुमना एयरपोर्ट के भीतर से शहर के लिए आवागमन करते हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ ही ग्रामीणों के लिए बाहर से सडक़ बनाए जाने की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सडक़ का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। ऐसे में ग्रामीणों अब भी एयरपोर्ट के भीतर से ही आवाजाही कर रहे हैं। यह एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है।
राज्यशासन की है जमीन
जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर बाइपास सडक़ बनाया जाना तय हुआ है, यह सरकारी सडक़ है। जल्द ही सडक़ निर्माण शुरू हो सकता है। यह सडक़ कांक्रीट की बनाई जाएगी।
50 प्रतिशत में अटक गया काम
जानकारों की मानें तो रनवे निर्माण 50 प्रतिशत तक हो चुका है। बाकी काम उक्त सडक़ के कारण अटक गया है।
आईसुलेशन वे की फाइनल कोडिंग बाकी
इधर आईसुलेशन वे का काम आखिरी स्टेज पर है। इसके नीचे की लेयर का काम पूरा हो गया है। अब इसमें फाइनल लेयर डालना बाकी है। माना जा रहा है कि जनवरी तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
वर्जन
एयरपोर्ट अथॉरिटी को ककरतला रोड़ का एस्टीमेट बनाकर दे दिया गया है। अथॉरिटी की ओर से इसका निर्माण कराया जाएगा।
-भरत यादव, कलेक्टर
ककरतला आने-जाने के लिए बाइपास सडक़ बनाई जाएगी। इस सडक़ का एस्टीमेट आ गया है। जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा।
-मनोज सिंह, डायरेक्टर, एयरपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो