scriptकलेक्टर ने पूछा मंच से दीक्षांत उपाधि देने में लगेगा कितना वक्त | The collector asked how much time it would take to give the degree | Patrika News

कलेक्टर ने पूछा मंच से दीक्षांत उपाधि देने में लगेगा कितना वक्त

locationजबलपुरPublished: Feb 25, 2020 12:21:52 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

रादुविवि पहुंचे कलेक्टर एवं अपर आयुक्त, प्रेक्षागृह का निरीक्षण, रादुविवि के 32वें दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एवं राज्यपाल लालजी टंडन के आगमन को लेकर तैयारियां

The collector asked how much time it would take to give the degree

The collector asked how much time it would take to give the degree

जबलपुर।

रादुविवि के 32वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एवं राज्यपाल लालजी टंडन के आगमन एवं दीक्षांत व्यवस्था को लेकर कलेक्टर भरत यादव ने विवि के पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कुलपति कक्ष में कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, कुलसचिव प्रो. कमलेश मिश्र एवं मुख्य संयोजक प्रो. पीके सिंघल की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर चर्चा की। सवाल किया कि राष्ट्रपति को मंच से स्वर्णपदक एवं शोध उपाधियां प्रदान करने में कितना समय लगेगा। संयोजक प्रो.सिंघल ने बताया कि 29 फरवरी 2020 तक शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेगी और वर्ष 2017 तक के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किए जायेंगे। उन्होने बताया कि दिनांक 5 मार्च से पंजीकरण प्रारंभ होगा जो दिनांक 15 मार्च 2020 तक चलेगा। इस दौरान उपकुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, अपर आयुक्त राकेश अयाची आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था आदि का भी जाएजा लिया।

18 मार्च को होगा पूर्वाभ्यास
कृषि विश्वविद्यालय के 19 मार्च को होने जा रहे 16 वां दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दीक्षांत समारोह में 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक की अवधि में उत्तीर्ण घोषित स्नातकोत्तर एवं पीएचडी छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी। समारोह में सम्मिलित होने वाले छात्रों को निर्धारित सहमति पत्र हस्ताक्षर कर स्वयं, डाक अथवा ईमेल से 10 मार्च तक जमा करना होगा। विवि की वेबसाइट पर सहमति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त सहमति पत्र पर समारोह में उपाधि प्रदान नहीं की जा सकेगी। कुलाधिपति लालजी टंडन द्वारा केवल स्वर्ण पदक, नगद पुरुस्कार एवं पीएचडी की उपाधि ही व्यक्तिगत रुप से प्रदान की जायेगी। दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 18 मार्च को दोपहर 1 बजे होगा जिसमें अभ्यर्थियों को अनिवार्य रुप से उपास्थित रहना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो