scriptconstable beat:आरक्षक ने बेटों संग मिलकर दो आरक्षकों के साथ की मारपीट | The constable beat up two constables together with sons | Patrika News

constable beat:आरक्षक ने बेटों संग मिलकर दो आरक्षकों के साथ की मारपीट

locationजबलपुरPublished: Apr 24, 2020 10:51:20 am

Submitted by:

santosh singh

सोशल डिस्टेंङ्क्षसग तोड़ रहे आरक्षक को रोकने पहुंचे चीता आरक्षकों से मारपीट, केंट थाने में आरक्षक सहित उसके बेटों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का प्रकरण दर्ज, हनुमानताल थाने में पदस्थ है आरोपी आरक्षक निलम्बित

police beat

demo pic

जबलपुर। लॉकडाउन का पालन कराने वाली पुलिस ही इसका उल्लंघन करने लगे तो आम लोगों का क्या हाल होगा। कुछ ऐसा ही वाकया केंट थानांतर्गत पेंटीनाका के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास हुआ। वहां हनुमानताल थाने में पदस्थ आरक्षक सहित पांच छह लोग मौजूद मिले। केंट पुलिस ने सभी को लॉकडाउन का पालन करने की बात कही तो आरक्षक भडक़ गया। उसने दो बेटों संग मिलकर लॉकडाउन का पालन कराने निकले केंट थाने के दोनों आरक्षकों के साथ मारपीट कर दी।
छह लोग समूह बनाकर बैठे थे-
केंट टीआई विजय तिवारी ने बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक मंगल सिंह चौधरी और शुभम की ड्यूटी चीता मोबाइल पर रात दस से सुबह दस बजे की थी। रात पौने 12 बजे दोनों शासकीय चीता बाइक एमपी 03 ए 0688 से गस्त करते हुए पेंटीनाका के पास किंग्सेव पेट्रोल पम्प पहुंचे। पम्प बंद था लेकिन वहां हनुमानताल थाने में पदस्थ आरक्षक रसीद खान सहित छह लोग समूह बनाकर बैठे थे।

constable beat
IMAGE CREDIT: patrika

सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देने पर भडक़ा रसीद-
दोनों चीता मोबाइल आरक्षकों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला दिया तो अन्य लोग चले गए। लेकिन रसीद बैठा रहा। उसने कहा कि वह वहीं पर बैठेगा। मना करने पर वह विवाद करने लगा। रसीद खान के दोनों बेटे भी वहीं पर खड़े थे। तीनों ने आरक्षक मंगल सिंह व शुभम के साथ मारपीट करने लगे। धक्का देने पर शुभम गिर गया। रसीद के दोनों बेटों परवेज व आफताब ने मारपीट कर पीठ, सीने में चोटें पहुंचा दी। मंगल भी गिर गया।
आरक्षक को एसपी ने किया निलम्बित-
तीनों धमकी देते हुए भाग गए कि फिर से पुलिसगिरी दिखाई तो जान से मार देंगे। केंट थाने में रात दो बजे पहुंच कर आरक्षक मंगल सिंह ने रसीद और उसके बेटों परवेज व आफताब खान के खिलाफ धारा 188, 294, 332, 353, 506, 34 भादवि, एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने चीता आरक्षकों से ड्यूटी के दौरान मारपीट करने वाले हनुमानताल थाने में पदस्थ आरक्षक रसीद खान को निलम्बित कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो