scriptटीबी मुक्त होगा यह जिला, स्वास्थ्य विभाग कर रहा यह काम | The district will be TB free | Patrika News

टीबी मुक्त होगा यह जिला, स्वास्थ्य विभाग कर रहा यह काम

locationजबलपुरPublished: Feb 27, 2020 07:19:59 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

जिले को टीबी मुक्त बनाने छिपे टीबी मरीजों को ढूंढ रहा अमला
 

patrika

patrika

जबलपुर। जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए गांव, घर-घर जाकर मरीजों को ढूंढ़ा जा रहा है। पीडि़तों की वास्तविक जानकारी का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान शुरूकिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ड्राइव में मिल रहे संदिग्ध मरीजों को टीबी और खंखार जांच कराई जा रही है। तीन मार्च तक चलने वाले अभियान के तहत नए टीबी मरीजों का पता लगाने के साथ ही उनका उपचार सुनिश्चित किया जाना है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी निजी क्लीनिक और अस्पतालों में उपचार करा रहे टीबी पीडि़तों को भी पंजीकृत कर रहे हैं। मरीजों को चिन्हित करने के साथ उन्हें घर तक दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना है।
…तो दस लोगों तक पहुंचता है संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग के जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद नए टीबी मरीज सामने आ रहे हैं। एक टीबी मरीज के सम्पर्क में आने पर करीब दस लोगों को संक्रमण का खतरा रहता है।
लक्ष्य से पीछे छूट रहा अमला
जिले में निजी क्षेत्र से टीबी संदिग्धों और पीडि़तों की स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं किए जाने से टीबी मरीजों को ढूंढऩे का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा। जिला क्षय रोग एवं नियंत्रण अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे के अनुसार नए टीबी मरीजों को ढूंढऩे के लिए ड्राइव कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो