script

चुनाव लाया चंद पलो की रोशनी, यहां फिर छा गया अंधकार…भयावह हो गई स्थिति

locationजबलपुरPublished: Apr 30, 2019 08:18:19 pm

Submitted by:

virendra rajak

अंधकार में आ गया देश का भविष्य

  People in darkness for a long

लापरवाही से परेशानी में लोग

जबलपुर, चुनाव कुछ पलों की रोशनी लेकर आया। यह रोशनी महज कुछ घंटो की मेहमान बनी और फिर यहां देश का भविष्य अंधकार में आ गया। तेज गर्मी में जहां लोग कूलर और पंखों के बिना नहीं रह पाते, वहीं आज भी कुछ एेसे स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जो इनके लिए तरस रहे हैं। कारण हैं यहां बिजली का न होना।
जिले के ग्रामीण इलाके के कई स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र अब भी बिजली के लिए तरस रहे हैं, इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब लोकसभा में मतदान का दिन नजदीक आया। इन स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया, तो पता चला कि बिजली नहीं है। आनन-फानन में अस्थाई कनेक्शन कराए गए, लेकिन २४ घंटे बाद फिर वहां अंधकार छा गया। इन अस्थाई कनेक्शनों से इन स्कूलों की व्यथा उजागर हुई, जहां पढऩे वाले छात्र छात्राएं आज भी बिना बिजली के पढ़ाई करने मजबूर हैं।

देहात में मतदान के लिए 131 अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए थे, जिन्हें हटाने की प्रक्रिया मंगलवार शाम तक चली।
केके सोनवाने, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो