जबलपुरPublished: Sep 03, 2023 01:16:49 pm
gyani rajak
प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया, पहले भी हो चुका है राजपत्र में प्रकाशन
जबलपुर. सिहोरा को जिला बनाने की कवायद फिर तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने तहसीलदार को लिखे स्मरण पत्र में स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्ताव मांगा है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। नए जिले में जबलपुर की सिहोरा, मझौली और कटनी जिले की बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा तहसील को शामिल करने का प्रस्ताव था। इन क्षेत्रों की आबादी आठ लाख है।