scriptBreaking news…आरटीओ दफ्तर में धमाके फिर लगी आग…देखें वीडियो | Patrika News

Breaking news…आरटीओ दफ्तर में धमाके फिर लगी आग…देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: May 13, 2019 12:07:36 pm

Submitted by:

virendra rajak

अफरा-तफरी मची, दहशत में आए लोग

fire

अफरा-तफरी मची, दहशत में आए लोग


जबलपुर, सुबह-सुबह सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना अपना काम कर रहे थे। आरटीओ आने वाले आवेदकों में कोई लाइन में लगा था, तो कोई फार्म भर रहा था, लेकिन तभी अचानक आरटीओ कार्यालय में आग भड़क उठी। चंद पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया, पूरा परिसर धुएं की चपेट में आ गया और फिर हुआ यह…
रोजाना की तरह सुबह लगभग दस बजे करमेता स्थित जबलपुर आरटीओ कार्यालय खुला। अधिकारी जहां केबिन में पहुंचे, वहीं कर्मचारियों ने अपनी अपनी सीट संभाली और काम में जुट गए। किसी कंप्यूटर की एलसीडी भस्ट हो गई, तो किसी का सीपीयू, जिस कारण धमाके जैसी आवाज हुई धमाकों की तेज आवाज ने सभी को दहला दिया। कोई कुछ समझ पाता, इसके पूर्व आग की विकराल रूप ले लिया। जिसने भी आग की लपटों को देखा, वह दहशत में आ गया। कोई जान बचाकर बाहर भागा, तो किसी ने फायर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी। पूरी की पूरी इमारत धुएं की चपेट में आ गई। कुछ कर्मचारी फायर फाइटर उपकरण लेकर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन सभी नाकाम रहे। तब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
सभी काम पड़े ठप्प
आरटीओ के सर्वर रूम में आग लगने के कारण पूरा का पूरा काम ठप्प पड़ गया। कारण है सभी कार्यों और सेवाओं का ऑन लाइन होना। लाइसेंस बनाना हो या फिर रजिस्टे्रशन या फिर नाम ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया। सभी पूरी तरह से बंद हो गईं। इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुरू कराया सुधार कार्य
हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद सुधार कार्य शुरू किया गया। सर्वर से जुडे सभी कनेक्शन काट दिए गए। सूचना पर कंप्यूटर एक्सपर्ट और विद्युत महकमे की टीम वहां पहुंची और सुधार कार्य किया।
वर्जन
सर्वर रूम में आग लगी है। आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। संभवत: शार्ट सर्किट हो सकता है। इसे सुधारने का कार्य किया जा रहा है।
संतोष पॉल, आरटीओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो