scriptरैम्प पर दिखाए छात्राओं ने अदाओं के जलवे, देखते ही रह गए लोग | The Girls shown on the Ramp | Patrika News

रैम्प पर दिखाए छात्राओं ने अदाओं के जलवे, देखते ही रह गए लोग

locationजबलपुरPublished: Apr 13, 2019 01:18:31 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

मतदान जागरूकता को लेकर हुआ फैंसी ड्रेस काम्पटीशन, छात्राओं ने एक से एक बढक़र दिखाए जलवे, मानस भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, तालियों की आवाज से गूंज उठा मानस भवन

The girls shown on the ramp

The girls shown on the ramp

जबलपुर।
रैम्प पर छात्राओं ने फैशन के जलवे दिखाए। हालांकि यह फैशन मतदान जागरूकता से जुड़ा था जिसमें छात्राओं ने विविधि परिधानों के साथ मंच पर आकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। बिजली गिराने में हूं आई, कहतें हैं मुझको हवा हवाई गीत पर परी की वेशभूषा में महाकोशल कॉलेज की छात्र प्रियंका सिंह ने जलवे बिखेरे। संदेश दिया कि लोकतंत्र हमारी जान है भारत में पहचान है, वोट देना हमारा अधिकार है। इसी तरह महर्षि की वेशभूषा में सीता वंशकार ने मतदान का संदेश देते हुए कहा कि जाति धर्म कोई भी हो वोट देना हमारा पहला धर्म है। छात्राओं के आकर्षक वेशभूषा एवं संदेशों ने मानसभवन तालियों की आवाज से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में शासकीय महाकौशल कॉलेज, ज्ञान गंगा कॉलेज, माता गुजरी कॉलेज, हितकारिणी कॉलेज आदि से छात्राओं ने हिस्सा लिया। युवाओं ने मतदान जागरूकता से जुडे़ आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में अतिथि सीईओ जिला पंचायत रजनी सिंह ने मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान में सहभागिता करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में स्वीप अधिकारी ननि रोहित सिंह कौशल, कॉलेजों से डॉ.रश्मी टंडन, डॉ.प्रतिभा कुमारी, डॉ.श्रृद्धा कनौजिया, मीनाक्षी मरावी आदि उपस्थित थे। अपर आयुक्त रोहित सिंह कौशल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार जिले में शत प्रतिशत मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, मतदान जागरूकता रैलियां जैसे कार्यक्रम स्कूल कॉलेजों में आयोजित किए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो